Shubman Gill: टीम इंडिया से कटने वाला शुभमन गिल का पत्ता? जानें क्यों टी20 सीरीज में नहीं मिलेगी जगह
IND vs BAN T20 Series: भारत और बांग्लादेश के बीच टी20 सीरीज खेली जाएगी. शुभमन गिल को इस सीरीज से आराम दिया जा सकता है.
IND vs BAN T20 Series: शुभमन गिल को टीम इंडिया से बाहर किया जा सकता है. भारत और बांग्लादेश के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज खेली जानी है. यह सीरीज 6 अक्तूबर से शुरू होगा. गिल को इस सीरीज से ब्रेक दिया जा सकता है. एक रिपोर्ट के मुताबिक वर्कलोड मैनेजमेंट को ध्यान में रखते हुए उन्हें आराम दिया जा सकता है. गिल काफी वक्त से लगातार खेल रहे हैं. उनके साथ-साथ जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज को भी ब्रेक दिया जा सकता है.
शुभमन गिल जिम्बाब्वे के बाद श्रीलंका दौरे पर गए थे. इसके बाद वे दिलीप ट्रॉफी 2024 में भी खेले और अब टेस्ट सीरीज में खेलेंगे. लिहाजा भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड का मैनेजमेंट गिल को ब्रेक दे सकता है. पीटीआई की एक खबर के मुताबिक शुभमन गिल के साथ-साथ जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज को भी आराम दिया जा सकता है. टीम इंडिया बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज के बाद कई टेस्ट मैच खेलेगी. ऐसे में टीम के अहम खिलाड़ियों का फिट रहना जरूरी है.
आराम न मिलने पर रहता है इंजरी का खतरा -
टीम इंडिया के खिलाड़ी लगभग पूरा साल खेलते हैं. वे इंटरनेशनल के बाद इंडियन प्रीमियर लीग और डोमेस्टिक क्रिकेट भी खेलते हैं. ऐसे में अगर आराम नहीं दिया गया तो इंजरी का खतरा रहा है. इन्हीं बातों को ध्यान में रखते हुए बीसीसीआई सीनियर प्लेयर्स को ब्रेक देने पर विचार कर रही है. रोहित और विराट टी20 विश्व कप के बाद श्रीलंका दौरे पर गए थे. वे जिम्बाब्वे दौरे पर टीम इंडिया के साथ नहीं थे. वे दोनों टी20 से संन्यास भी ले चुके हैं. लिहाजा उन्हें आराम मिल जाएगा.
6 अक्टूबर से टी20 सीरीज का होगा आगाज -
भारत और बांग्लादेश के बीच टी20 सीरीज का पहला मैच ग्वालियर में 6 अक्टूबर को खेला जाएगा. इसके बाद दूसरा मुकाबला 9 अक्टूबर को दिल्ली में आयोजित होगा. वहीं तीसरा मैच हैदराबाद में 12 अक्टूबर को खेला जाएगा.
यह भी पढ़ें : Neeraj Chopra: नीरज चोपड़ा को 1 सेंटीमीटर की वजह से हो गया करीब 15 लाख का नुकसान, डायमंड लीग में ऐसा क्या हो गया?