IND Vs ZIM: जिम्बाब्वे के खिलाफ खेले गए पहले वनडे मुकाबले में शुभमन गिल ने 72 गेंद में 82 रन की शानदार पारी खेली. शुभमन गिल (Shubman Gill) की इस पारी के चलते टीम इंडिया ने 10 विकेट से जीत दर्ज की. हालांकि पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) का मानना है कि बतौर ओपनर बेहतरीन प्रदर्शन करने के बावजूद शुभमन गिल इस भूमिका में ज्यादा लंबे समय तक नहीं रह पाएंगे.


आकाश चोपड़ा ने शुभमन गिल की बल्लेबाजी को सराहा है. उन्होंने कहा, ''हम शुभमन गिल जिस तरह से बल्लेबाजी कर रहे हैं उसके बारे में बात करते हैं. शुभमन गिल की म्चूरिटी सबके सामने हैं. वह पिछली सीरीज में प्लेयर ऑफ द सीरीज रहा है. वह ध्यान से खेल रहा है. लेकिन गिल को इस नंबर पर बल्लेबाजी करने के ज्यादा मौके नहीं मिलेंगे.''


चोपड़ा का कहना है कि भविष्य में गिल भारत के लिए नंबर तीन पर खेलते नज़र आ सकते हैं. पूर्व क्रिकेटर ने कहा, ''रोहित शर्मा शिखर धवन के साथ ओपनिंग करेंगे. केएल राहल ओपन नहीं कर रहे हैं. लेकिन वो ओपनिंग करना चाहते हैं. विराट कोहली नंबर तीन पर खेलते हैं. अय्यर भी नंबर तीन पर दावा ठोंक रहे हैं. शुभमन गिल भी नंबर तीन बल्लेबाजी के लिए तैयार हैं.''


2019 में किया था गिल ने डेब्यू


शुभमन गिल अंडर 19 के लेवल से ही सभी को प्रभावित कर रहे हैं. आकाश चोपड़ा ने कहा, ''शुभमन गिल की कहानी शानदारहै. गिल ऐसा खिलाड़ी है जिस पर भविष्य में नज़र बनाकर रखी जा सकती है. हम गिल को अंडर 19 में डेब्यू करने से देक रहे हैं. वो ऐसा खिलाड़ी नहीं है जिससे टेस्ट क्रिकेट में ओपनिंग करवाई जाए. लेकिन वनडे में वह टॉप थ्री में खेलने वाला है.''


शुभमन गिल को 2019 में न्यूजीलैंड के खिलाफ डेब्यू करने का मौका मिला था. हालांकि शुभमन अपनी डेब्यू सीरीज में प्रभावित नहीं कर पाए थे. लेकिन अब गिल वनडे क्रिकेट में बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं. शुभमन गिल ने 7 मैच में 67.20 की औसत से 336 रन बना चुके हैं.


Asia Cup 2022: क्या दीपक चाहर को एशिया कप में मिलेगा मौका? सामने आई अहम जानकारी