IND vs NZ, Shubman Gill: वर्ल्ड कप 2023 में आज (22 अक्टूबर) जब न्यूजीलैंड और टीम इंडिया (IND vs NZ) आमने-सामने होगी तो शुभमन गिल (Shubman Gill) के पास एक बड़ी उपलब्धि हासिल करने का मौका होगा. इस मुकाबले में एक छोटी पारी भी उन्हें दुनिया का सबसे तेज 2000 वनडे रन बनाने वाला बल्लेबाज बना सकती है.
शुभमन गिल अब तक 1986 वनडे रन बना चुके हैं. उन्होंने महज 38 पारियों में इतने रन जड़े हैं. अगर वह आज न्यूजीलैंड के खिलाफ 14 रन बना लेते हैं तो वह सबसे कम पारियों में 2000 वनडे रन का आंकड़ा छूने वाले खिलाड़ी बन जाएंगे. फिलहाल यह रिकॉर्ड दक्षिण अफ्रीका के पूर्व दिग्गज हाशिम अमला के नाम है. अमला ने 40 पारियों में 2000 वनडे रन पूरे किए थे.
हाशिम अमला ने 40 पारियों में बनाए थे दो हजार रन
हाशिम अमला ने यह रिकॉर्ड 12 साल पहले भारतीय टीम के खिलाफ ही बनाया था. जनवरी 2011 में उन्होंने अपने 41वें वनडे मैच की 40वीं पारी में दो हजार रन पूरे किए थे. उन्होंने तब पाकिस्तान के जहीर अब्बास का 28 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ा था. अब्बास ने 1983 में 45वीं पारी में दो हजार रन बनाए थे.
वनडे में शुभमन का दमदार रिकॉर्ड
शुभमन गिल ने साल 2019 में वनडे डेब्यू किया था. हालांकि उनके बल्ले ने पिछले साल से वनडे क्रिकेट में रन उगलना शुरू किया. वह अब तक 37 मैचों की 37 पारियों में 64 के लाजवाब बल्लेबाजी औसत से 1986 रन बना चुके हैं. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट भी 102 का रहा है. अपने इस छोटे से करियर में ही शुभमन ने 6 शतक और 10 अर्धशतक जड़ डाले हैं.
आज बड़ा मुकाबला
वर्ल्ड कप 2023 में आज भारत और न्यूजीलैंड आमने-सामने होगी. पॉइंट्स टेबल में यह दोनों टीमें टॉप पर हैं. इन टीमों ने इस टूर्नामेंट में अब तक अपने सभी मुकाबले एकतरफा अंदाज में जीते हैं. ऐसे में आज होने वाला मुकाबला हाई वोल्टेज गेम रहने वाला है.
यह भी पढ़ें...