Shubman Gill India vs England: टीम इंडिया के लिए विशाखापट्टनम में शतक लगाने वाले बल्लेबाज शुभमन गिल चोटिल हो गए हैं. शुभमन चोट की वजह से चौथे दिन इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैच के दौरान फील्डिंग के लिए मैदान पर नहीं आए. उनकी गैरमौजूदगी में सरफराज खान को फील्डिंग के लिए मैदान पर लाया गया. गिल टेस्ट में लंबे वक्त से कुछ खास नहीं कर पाए थे. इसकी वजह से उन्हें आलोचना का सामना भी करना पड़ा था. उन्होंने शतक लगाकर आलोचकों के मुंह बंद कर दिए. लेकिन अब चोट ने सिर दर्द बढ़ा दिया है.
शुभमन टीम इंडिया के लिए फील्डिंग में कई बार कमाल दिखा चुके हैं. वे कई शानदार कैच लपके चुके हैं. लेकिन शुभमन रविवार को मैदान पर फील्डिंग के लिए नहीं आए. स्पोर्टस्टार की एक खबर के मुताबिक उनकी उंगली में चोट लगी है. गिल की गैरमौजूदगी में टीम इंडिया ने सरफराज खान को फील्डिंग के लिए मैदान पर बुलाया है. गिल की चोट को लेकर अभी तक किसी भी तरह की आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आयी है. अगर गिल की चोट गंभीर हुई तो यह टीम के लिए बड़ा झटका होगा.
गिल ने टीम इंडिया की दूसरी पारी में 147 गेंदों का सामना करते हुए 104 रन बनाए. उन्होंने 11 चौके और 2 छक्के लगाए. टीम इंडिया ने ऑल आउट होने तक 255 रन बनाए थे. उसने पहली पारी में 396 रन बनाए थे. टीम इंडिया के लिए पहली पारी में यशस्वी जयसवाल ने दोहरा शतक लगाया था. उन्होंने 290 गेंदों का सामना करते हुए 209 रन बनाए थे. यशस्वी ने इस पारी में 19 चौके और 7 छक्के लगाए थे.
बता दें कि टीम इंडिया ने विशाखापट्टनम टेस्ट की पहली पारी में 396 रन बनाए थे. वहीं दूसरी पारी में 255 रन बनाए थे. इंग्लैंड ने इसके जवाब में पहली पारी में 253 रन बनाए थे. वहीं टीम दूसरी पारी में 7 विकेट गंवाकर 220 रन बना चुकी है. हालांकि यहां से उसकी जीत काफी मुश्किल है.
यह भी पढ़ें : Watch: रोहित शर्मा ने 1 सेकेंड से भी कम के रिएक्शन टाइम में पकड़ा कैच, कहीं बन जाए मैच का टर्निंग पॉइंट