IND vs WI: 'मैं बस एक ओवर और खेलना चाहता था'... बारिश के कारण शतक चूकने पर छलका शुभमन गिल का दर्द
IND vs WI 3rd ODI: क्वींस पार्क ओवल में भारत-विंडीज के बीच बुधवार को खेले गए मुकाबले में शुभमन गिल महज 2 रन से अपना शतक चूक गए.
Shubman Gill on Missed Century: भारत-वेस्टइंडीज (IND vs WI) के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज के आखिरी मुकाबले में शुभमन गिल (Shubman Gill) महज 2 रन से शतक चूक गए. भारतीय पारी के दौरान वह 98 गेंद पर 98 रन बनाकर क्रीज पर डटे हुए थे, तभी बारिश ने खलल डाला और मैच रोकना पड़ गया. देर तक होती रही इस बारिश के कारण भारत को आगे बल्लेबाजी करने का मौका नहीं मिला और सीधे विंडीज टीम की पारी शुरू कर दी गई. ऐसे में भारतीय सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल अपने पहले इंटरनेशनल शतक से 2 रन दूर रह गए. मैच के बाद उन्होंने शतक चूकने पर क्या कुछ कहा, यहां पढ़ें..
शुभमन गिल ने कहा, 'मैं शतक की उम्मीद कर रहा था. लेकिन यह मेरे नियंत्रण में नहीं था क्योकि बारिश हो रही थी. हालांकि मैं अपनी पारी से खुश हूं. मैं इस सीरीज के शुरुआती दो मुकाबलों में जिस तरह से आउट हुआ था उससे मैं निराश था. इस बार मैंने स्ट्राइक रोटेट करने की ज्यादा कोशिश की. बारिश से मिले पहले ब्रेक के बाद हमने अपने अंदाज में खेलना शुरू किया. बारिश से मिले आखिरी ब्रेक से पहले मैं बस एक और ओवर खेलना चाहता था.'
भारत के टॉप ऑर्डर ने एक बार फिर दिखाया दम
शिखर धवन ने इस मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी. पहले विकेट के लिए 113 रन की मजबूत साझेदारी हुई. यहां शिखर धवन (58) के आउट होने के बाद श्रेयस अय्यर (44) ने शुभमन गिल (98) का अच्छा साथ दिया. टॉप ऑर्डर के दमदार प्रदर्शन के दम पर भारत ने 36 ओवर में तीन विकेट खोकर 225 रन बनाए. भारत के इसी स्कोर पर बारिश शुरू हो गई और भारतीय पारी को यहीं समाप्त करने का फैसला लिया गया. डकवर्थ लुईस के तहत विंडीज को 35 ओवर में 257 रन का लक्ष्य दिया गया लेकिन पूरी विंडीज टीम 26 ओवर में ही 137 रन बनाकर सिमट गई. भारत ने यह मुकाबला 119 रन के विशाल अंतर से जीता.
'प्लेयर ऑफ द सीरीज' बने शुभमन
इस मुकाबले के साथ भारतीय टीम ने वनडे सीरीज भी 3-0 से अपने नाम की. यह पहली बार है जब भारत ने वेस्टइंडीज को उसी की सरजमीं पर वनडे सीरीज में क्लीन स्वीप किया है. भारत की ओर से शुभमन गिल (Shubman Gill) ही 'प्लेयर ऑफ दी मैच' और 'प्लेयर ऑफ द सीरीज' चुने गए. शुभमन ने इस सीरीज में कुल 205 रन बनाए
यह भी पढ़ें..
Watch: धोनी को भी इंस्टा लाइव पर जोड़ना चाह रहे थे पंत, पूर्व कप्तान ने देखते ही कर लिया फोन बंद