Shubman Gill IND vs ENG: शुभमन गिल धर्मशाला टेस्ट में शतकीय पारी के बाद आउट हुए. उन्होंने टीम इंडिया के लिए बैटिंग करते हुए पहली पारी में 110 रन बनाए. शुभमन की इस पारी में 12 चौके और 5 छक्के शामिल रहे. गिल को इस पारी में इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने आउट किया. एंडरसन इससे पहले भी उन्हें कई बार आउट कर चुके हैं. अगर स्टैट्स को देखें तो गिल और एंडरसन के बीच गजब की राइवलरी नजर आती है. 


जेम्स एंडरसन ने शुभमन के खिलाफ अभी तक टेस्ट में 166 गेंदें फेंकी है. गिल ने इस दौरान 91 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 16 चौके लगाए हैं और महज एक छक्का जड़ा है. एंडरसन टेस्ट में शुभमन को अभी तक 6 बार आउट कर चुके हैं. एंडरसन ने इससे पहले दूसरे टेस्ट में भी गिल को शिकार बनाया था. गिल विशाखापट्टनम टेस्ट में टीम इंडिया की पहली पारी में 34 रन बनाकर आउट हुए थे. उन्होंने 46 गेंदों का सामना करते हुए 5 चौके लगाए थे. 


अगर शुभमन गिल के इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट परफॉर्मेंस को देखें तो वह अच्छा रहा है. गिल ने 10 टेस्ट मैचों की 18 पारियों में 592 रन बनाए हैं. उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ 2 शतक और 3 अर्धशतक लगाए हैं. इस दौरान गिल का सर्वश्रेष्ठ स्कोर 110 रन रहा है. गिल ने इंग्लैंड के खिलाफ ही सबसे ज्यादा टेस्ट रन बनाए हैं. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 11 पारियों में 444 रन बनाए हैं.




बता दें कि शुभमन टीम इंडिया के लिए अभी तक 25 टेस्ट मैच खेल चुके हैं. इस दौरान 1492 रन बनाए हैं. उन्होंने इस फॉर्मेट में 4 शतक और 6 अर्धशतक लगाए हैं. गिल का सर्वश्रेष्ठ टेस्ट स्कोर 128 रन रहा है. उन्होंने फर्स्ट क्लास में भी अच्छा परफॉर्म किया है. गिल ने 89 पारियों में 3924 रन बनाए हैं. इस दौरान 11 शतक और 18 अर्धशतक लगाए हैं. वे दोहरा शतक भी जड़ चुके हैं. गिल का सर्वश्रेष्ठ स्कोर 268 रन रहा है.


यह भी पढ़ें : IND vs ENG: रोहित-शुभमन के शतक से टूटे कई रिकॉर्ड, धर्मशाला का बढ़ गया तापमान