Shubman Gill PSG Jersey: पेरिस में छुट्टी मना रहे हैं शुभमन गिल, फुटबॉल टीम पीएसजी ने गिफ्ट की 7 नंबर की जर्सी
Shubman Gill Paris: भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी शुभमन गिल छुट्टी मनाने पेरिस पहुंच गए हैं. उन्हें फुटबॉल टीम पीएसजी ने एक खास जर्सी गिफ्ट की है.
Shubman Gill Paris PSG: भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी शुभमन गिल वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के बाद ब्रेक पर हैं. वे छुट्टी मनाने पेरिस पहुंच गए हैं. शुभमन की हाल ही में एक दिलचस्प तस्वीर देखने को मिली. वे फुटबॉल क्लब पेरिस सेंट-जर्मन की जर्सी हाथ में लिए दिखाई दिए. फुटबॉल टीम ने पीएसजी ने शुभमन को 7 नंबर की जर्सी गिफ्ट की है. इसको लेकर शुभमन ने प्रतिक्रिया दी है. उनका वीडियो भी सोशल मीडिया पर शेयर किया गया है.
दरअसल फुटबॉल क्लब पीएसजी ने शुभमन गिल की एक तस्वीर ट्वीट की है. इसमें वे 7 नंबर जर्सी हाथ में लिए दिखाई दे रहे हैं. जर्सी पर शुभमन का नाम भी है. टीम ने ट्वीट में लिखा, नमस्ते दोस्तों, ''भारत के पसंदीदा क्रिकेटर और पीएसजी के फैन शुभमन गिल पार्क डी प्रिंससे में मौजूद हैं.'' पीएसजी ने एक वीडियो भी ट्वीट किया है. इसमें शुभमन ने पीएसजी को थैंक्यू कहा है. गिल के फैंस ने फोटो पर कई तरह के रिएक्शन दिए हैं. फैंस ने ट्वीट में शुभमन की कुछ पुरानी तस्वीरें भी शेयर की हैं.
गौरतलब है कि टीम इंडिया जुलाई में वेस्टइंडीज दौरे पर जाएगी. भारत और वेस्टइंडीज के बीच टेस्ट, वनडे और टी20 सीरीज खेली जानी है. शुभमन गिल को इस सीरीज के लिए भी टीम इंडिया मौका दे सकती है. गिल ने आईपीएल 2023 में शानदार प्रदर्शन किया था. लेकिन वे वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में फ्लॉप साबित हुए थे. भारत को फाइनल में बुरी तरह हार का सामना करना पड़ा था. टीम इंडिया हार के बाद कप्तान रोहित शर्मा और खिलाड़ियों को काफी आलोचना का सामना करना पड़ा था. भारतीय टीम जुलाई से अब अगले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के मुकाबलों का आगाज करेगी.
🗣️ @ShubmanGill "Ici c'est Paris!" pic.twitter.com/Q3cqfpsBGL
— Paris Saint-Germain (@PSG_English) June 16, 2023
यह भी पढ़ें : Watch: महाकाल के दर्शन के बाद अब लंदन में कीर्तन सुनने पहुंचे अनुष्का-विराट, वीडियो वायरल