Watch: जब लाइव मैच के दौरान शुभमन गिल ने किया डांस! सोशल मीडिया पर वीडियो हुआ वायरल
Shubman Gill: सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में शॉटलेग पर फील्डिंग कर रहे टीम इंडिया के खिलाड़ी डांस करते नजर आ रहे हैं. सोशल मीडिया फैंस को शुभमन गिल का यह अंदाज खूब पसंद आ रहा है.
Shubman Gill Viral Video: डोमिनिका टेस्ट के पहले दिन वेस्टइंडीज की पारी 150 रनों पर सिमट गई. भारत के लिए रवि अश्विन ने सबसे ज्यादा 5 विकेट झटके. इसके अलावा रवीन्द्र जडेजा ने 3 खिलाड़ियों को आउट किया. वहीं, सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में शॉटलेग पर फील्डिंग कर रहे टीम इंडिया के खिलाड़ी डांस करते नजर आ रहे हैं. सोशल मीडिया फैंस को शुभमन गिल का यह अंदाज खूब पसंद आ रहा है. सोशल मीडिया यूजर्स लगातर कमेंट्स कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.
जब मैच फील्डिंग के दौरान शुभमन गिल ने किया डांस...
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो वेस्टइंडीज की पारी के 64वें ओवर का है. उस वक्त वेस्टइंडीज के लिए आखिरी जोड़ी रकीम कार्नवाल और जोमेन वरिक्कन बल्लेबाजी कर रहे थे. बहरहाल, सोशल मीडिया पर शुभमन गिल का वीडियो खूब वायरल हो रहा है.
DO NOT MISS! Keep your eyes 👀 on the right side of the screen, we have a surprise Shubman Gill package for you!
— FanCode (@FanCode) July 12, 2023
He is truly enjoying the Caribbean atmosphere 🥳 🎉🕺🏻#INDvWIonFanCode #WIvIND pic.twitter.com/jZRlqFdofl
मोहम्मद सिराज और ईशान किशन का कैच हुआ वायरल
वहीं, इसके अलावा रवीन्द्र जडेजा की गेंद पर मोहम्मद सिराज का कैच तेजी से वायरल हगो रहा है. दरअसल, रवीन्द्र जडेजा ने वेस्टइंडीज के बल्लेबाज ब्लैकुवड का शानदार कैच पकड़ा. साथ ही शार्दुल ठाकुर की गेंद पर ईशान किशन ने रीफर का बेहतरीन कैच लपका. डोमिनिका टेस्ट में ईशान किशन ने अपना डेब्यू किया. ईशान किशन के अलावा यशस्वी जयसवाल ने अपना टेस्ट डेब्यू किया.
Lord Shardul gets a wicket!
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) July 12, 2023
Superb catch by Ishan Kishan on debut. pic.twitter.com/4waUnllkR1
MOHAMMAD SIRAJ... YOU BEAUTY!
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) July 12, 2023
What a screamer, excellent catch.pic.twitter.com/iAFMvHtUFl
डोमिनिका टेस्ट की बात करें तो वेस्टइंडीज के कप्तान क्रैग ब्रेथवेट ने टॉस जीतकर पहले गेंदाबाजी करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करने उतरी वेस्टइंडीज टीम महज 150 रनों पर सिमट गई. वहीं, इसके जवाब में भारतीय टीम बिना किसी नुकसान के 80 रन बना चुकी है.
ये भी पढ़ें-
IND vs WI: रवि अश्विन बोले- क्रिकेटर हो या फिर आम इंसान, उतार-चढ़ाव आते हैं, लेकिन...