Shubman Gill vs Rohit Sharma: टी20 वर्ल्ड कप के लिए शुभमन गिल को टीम इंडिया में जगह नहीं मिली. इसके बाद लगातार अटकलें लगती रही. हालांकि, शुभमन गिल को रिजर्व प्लेयर के तौर पर चुना गया, लिहाजा वह भारतीय टीम के साथ अमेरिका गए. लेकिन स्टेडियम में भारतीय खिलाड़ियों को सपोर्ट करते नजर नहीं आए. जबकि शुभमन गिल के अलावा अन्य रिजर्व प्लेयर रिंकू सिंह, आवेश खान और खलील अहमद न्यूयॉर्क में भारत-पाकिस्तान मैच के दौरान भारतीय टीम का हौंसला बढ़ाते दिखे.


शुभमन गिल पर क्यों गिरी गाज?


मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया कि भारत के लीग मैचों के बाद शुभमन गिल और आवेश खान भारत लौट जाएंगे. दरअसल, दोनों खिलाड़ियों को रिप्लेसमेंट के तौर पर रखा गया था. लेकिन अब शुभमन गिल से जुड़ी बड़ी जानकारी सामने आ रही है. ऐसा कहा जा रहा है कि शुभमन गिल को अनुशासनहीनता की वजह से वापस भारत भेजा जा रहा है. साथ ही खबर है कि शुभमन गिल भारतीय टीम को सपोर्ट करने के बजाय अपने साइड बिजनेस में बिजी थे. इसके अलावा माना जा रहा है कि भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और शुभमन गिल के बीच रिश्ते में दरार आ गई है.


शुभमन गिल ने इंस्टाग्राम पर रोहित शर्मा को किया अनफॉलो


दरअसल, शुभमन गिल ने इंस्टाग्राम पर भारतीय कप्तान रोहित शर्मा को अनफॉलो कर दिया है. जिसके बाद फैंस का कहना है कि रोहित शर्मा और शुभमन गिल के बीच सबकुछ ठीक नहीं है. पिछले दिनों वनडे वर्ल्ड कप में भारत के लिए शुभमन गिल ने शानदार प्रदर्शन किया था. साथ ही आईपीएल में शुभमन गिल ने खूब रन बनाए, लेकिन टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारत की मुख्य टीम में जगह बनाने में नाकाम रहे. हालांकि, टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम के साथ शुभमन गिल अमेरिका रिजर्व प्लेयर के तौर पर जरूर गए.


ये भी पढ़ें-


T20 World Cup 2024: लगातार 3 बार नॉकआउट खेली, लेकिन इस बार सुपर-8 के लिए क्वॉलीफाई नहीं कर सका न्यूजीलैंड


'कुर्बानी के जानवर हाजिर हों...', पाकिस्तान के टी20 वर्ल्ड कप से बाहर होने पर मोहम्मद हफीज का रिएक्शन वायरल