Shubman Gill On Rohit Sharma: भारतीय टीम इस समय ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू जमीन पर 3 मैचों की वनडे सीरीज खेल रही है. इस सीरीज के पहले 2 मुकाबलों में जीत हासिल करने के साथ टीम इंडिया ने 2-0 से अजेय बढ़त ले ली है. भारतीय टीम के लिए साल 2023 में 50 ओवर फॉर्मेट में युवा ओपनिंग बल्लेबाज शुभमन गिल का बल्ला जमकर बोलते हुए देखने को मिला है. अब गिल ने इसका श्रेय रोहित शर्मा की कप्तानी को भी दिया है.


शुभमन गिल साल 2023 में अब तक 1200 से अधिक रन बना चुके हैं. वनडे वर्ल्ड कप 2023 से पहले उनका यह बेहतरीन फॉर्म टीम इंडिया के लिए सबसे बड़ी ताकत माना जा रहा है. गिल ने जियो सिनेमा पर रोहित शर्मा की कप्तानी को लेकर बताया कि वह सभी खिलाड़ियों को अपने खेल को लेकर फैसला लेने की पूरी आजादी देते हैं.


गिल ने अपने बयान में रोहित शर्मा की कप्तानी में खेलने को लेकर पूछे गए सवाल में कहा कि रोहित भाई की कप्तानी की खास बात यह है कि वह प्लेयर्स को खुद अपने फैसले लेने की आजादी देते हैं. वह कोचों से भी कहते हैं कि खिलाड़ियों को मैदान पर अपने फैसले खुद लेने दें. मुझे खिलाड़ी और कप्तान के रूप में उनकी यह बात सबसे ज्यादा पसंद है.


वर्ल्ड कप के लिए तैयारी अच्छी


ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज खत्म होने के बाद टीम इंडिया को वनडे वर्ल्ड कप 2023 में हिस्सा लेना है. इसमें टीम अपने अभियान का आगाज 8 अक्तूबर को चेन्नई के मैदान पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ही करेगी. शुभमन गिल ने वर्ल्ड कप को लेकर तैयारियों पर पूछे गए सवाल पर कहा कि वर्ल्ड कप के लिए तैयारी अच्छी चल रही है. एशिया कप में हमने अच्छा प्रदर्शन किया. हम बिल्कुल इस मेगा इवेंट के लिए तैयार हैं.


 


यह भी पढ़ें...


IND vs AUS: शुभमन गिल नंबर एक बल्लेबाज बनने से चूके, बाबर आजम की बादशाहत कायम