Virat Kohli and Shubman Gill: भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज़ शुभमन गिल (Shubman Gill) अच्छी फॉर्म में दिखाई दे रहे हैं. श्रीलंका के खिलाफ खेली गई वनडे सीरीज़ के आखिरी मैच में उन्होंने अपने वनडे करियर का दूसरा शतक लगाया था. गिल ने 2019 में वनडे में डेब्यू किया था, जब से लेकर अब तक उन्होंने भारतीय टीम के लिए शानदार प्रदर्शन किया है. अपने इस प्रदर्शन के बल पर उन्होंने टीम के दिग्गज बल्लेबाज़ विराट कोहली को पीछे छोड़ दिया है. अपने वनडे करियर की शुरुआती 20 पारियों में गिल भारत के लिए सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज़ बन गए हैं. 


तोड़ा विराट कोहली का रिकॉर्ड


विराट कोहली ने अपने वनडे करियर की शुरुआती 20 पारियों में 847 रन बनाए थे. अब शुभमन गिल महज़ 18 पारियों में ही 894 रनों पर पहुंच गए हैं. विराट कोहली का रिकॉर्ड तोड़ते हुए गिल ऐसा करने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज़ बन गए हैं. 


इसके अलावा पूर्व भारतीय बल्लेबाज़ नवजोत सिंह सिद्धू ने अपनी शुरुआती 20 वनडे पारियों में 822 रन, श्रेयस अय्यर ने 813 और बाएं हाथ के बल्लेबाज़ शिखर धवन ने शुरुआती 20 वनडे पारियों में 783 रन बनाए हैं. 


श्रीलंका के खिलाफ अच्छी लय में दिखे थे गिल


वनडे क्रिकेट में गिला का शानदार फॉर्म जारी है. श्रीलंका के खिलाफ खेली गई तीन मैचों की वनडे सीरीज़ में उन्होंने 1 शतक और 1 अर्धशतक लगाया था. उनकी यह फॉर्म उन्हें इस साल होने वाले वनडे वर्ल्ड कप का दावेदार बना रही है. 


भारत के लिए खेलते हैं तीनों फॉर्मेट


गिल भारतीय टीम के लिए तीनों फॉर्मेट खेल चुके हैं. उन्होंने अब तक कुल 13 टेस्ट मैचों की 25 पारियों में 32 की औसत से 736 रन बनाए हैं. इसके अलावा 18 वनडे मैचों में उन्होंने 59.60 की औसत से 894 रन बनाए हैं. वहीं 3 टी20 इंटरनेशनल मैच खेलते हुए उन्होंने 131.81 के स्ट्राइक रेट से 58 रन बनाए हैं. 


 


 


ये भी पढ़ें...


ICC Test Ranking: आईसीसी की गलती से बढ़ी कन्फ्यूजन, भारत या ऑस्ट्रेलिया कौन है रैकिंग में नंबर वन, जानिए यहां