Shubman Gill: शुभमन गिल ने 2021 के बाद से टेस्ट में नहीं लगाया अर्धशतक, आंकड़े आपको भी चौंका देंगे
Shubman Gill In Test: शुभमन गिल ने एशिया के बाहर खेले जाने वाले टेस्ट मैचों में आखिरी 50 प्लस स्कोर 2021 में बनाया था. गिल की फॉर्म चिंता का विषय बन रही है.
Shubman Gill In Test Outside Asia: शुभमन गिल एशिया के बाहर खेले जाने वाले टेस्ट मैचों में लगातार अपनी फॉर्म तलाश रहे हैं. इन दिनों खेली जा रही बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में भी गिल अब तक कुछ खास नहीं कर सके हैं. सीरीज के तीन टेस्ट खेले जा चुके हैं, जिसमें गिल का हाई स्कोर 31 रनों का रहा है, जो उन्होंने एडेलिड टेस्ट में बनाया था. एशिया के बाहर गिल ने आखिरी टेस्ट अर्धशतक 2021 में लगाया था.
बता दें कि गिल ने एशिया के बाहर खेले जाने वाले टेस्ट मैचों में आखिरी 50 प्लस स्कोर 2021 में खेले गए ब्रिस्बेन टेस्ट में बनाया था, जहां उनके बल्ले से 91 रनों की पारी निकली थी. इसके बाद से गिल अब तक एशिया के बाहर 16 टेस्ट पारियों में बैटिंग कर चुके हैं, जिसमें उन्होंने सिर्फ 17.80 की औसत से 267 रन बनाए हैं, जिसमें हाई स्कोर 36 रनों का रहा है.
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में भी फ्लॉप
मौजूदा बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में भी गिल का बल्ला खामोश दिखाई दे रहा है. उन्होंने अब तक सीरीज में दो टेस्ट खेले हैं. एडिलेड में खेले गए टेस्ट की दोनों पारियों में गिल ने 31 और 28 रन स्कोर किए थे. फिर ब्रिस्बेन में खेले गए सीरीज के तीसरे टेस्ट में गिल ने सिर्फ 01 रन बनाया था. ऐसे में अब मेलबर्न में खेले जाने वाले सीरीज के चौथे टेस्ट में गिल से अच्छी पारी की उम्मीद की जाएगी.
शुभमन गिल का टेस्ट करियर
गौरतलब है कि शुभमन गिल ने अब तक अपने करियर में 31 टेस्ट मैच खेल लिए हैं. इन मैचों की 57 पारियों में बैटिंग करते हुए उन्होंने 35.76 की औसत से 1860 रन बना लिए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 5 शतक और 7 अर्धशतक निकल चुके हैं, जिसमें हाई स्कोर 128 रनों का रहा है. गिल ने दिसंबर, 2020 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए मुकाबले के जरिए टेस्ट डेब्यू किया था. गिल टीम इंडिया के लिए लगातार टेस्ट क्रिकेट खेल रहे हैं.
ये भी पढ़ें...
Virat Kohli: विराट कोहली के नए लुक ने मचाई सनसनी, सेट कर डाला नया ट्रेंड; तस्वीर हुई वायरल