Shubman Gill Career: वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज में शुभमन गिल (Shubman Gill) ने शानदार प्रदर्शन किया था. वहीं, अब इस युवा बल्लेबाज ने जिम्बाब्वे सीरीज में शानदार प्रदर्शन को जारी रखा है. जिम्बाब्वे के खिलाफ तीसरे वनडे मैच में शुभमन गिल ने 130 रनों की शानदार शतकीय पारी खेली. शुभमन गिल की इस शानदार पारी की बदौलत भारतीय टीम ने आखिरी वनडे मैच में 8 विकेट पर 289 रनों का स्कोर बनाया. यह शुभमन गिल के वनडे करियर का पहला शतक है. भारतीय टीम 3 वनडे मैचों की सीरीज में 2-0 से आगे है.


शुभमन गिल का वनडे में पहला शतक


शुभमन गिल अब तक 9 वनडे मैच खेल चुके हैं. इस बल्लेबाज ने अपने वनडे करियर में अब तक 3 बार पचास का आंकड़ा पार किया है. वहीं, वनडे क्रिकेट में शुभमन गिल की बेस्ट स्कोर 130 रन है. साल 2018 में भारतीय अंडर-19 टीम वर्ल्ड चैंपियन बनी थी, शुभमन गिल उस भारतीय टीम का हिस्सा थे. गिल ने दिसंबर 2018 में फर्स्ट क्लास करियर की 268 रन की सबसे बड़ी पारी खेली थी. अब उन्होंने अपने वनडे करियर का पहला शतक जड़ा है. वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज में गिल ने 64, 43 और नाबाद 98 रन बनाए थे.


इंटरनेशनल टी20 में डेब्यू का इंतजार


शुभमन गिल ने इंटरनेशनल टी20 में अब तक डेब्यू नहीं किया है. हालांकि, आईपीएल में उन्होंने शानदार खेल दिखाया है. वहीं, शुभमन गिल के टेस्ट करियर की बात करें तो गिल अब 11 टेस्ट मैच खेल चुके हैं. शुभमन 11 टेस्ट मैचों में अब तक 30 की औसत से 579 रन बना चुके हैं. टेस्ट मैचों में गिल ने 4 बार पचास का आंकड़ा पार किया है, जबकि बेस्ट स्कोर 91 रन है. शुभमन गिल आईपीएल 2022 में गुजरात टाइटंस के लिए शानदार प्रदर्शन किया था.


ये भी पढ़ें-


IND vs PAK: शाहीन के एशिया कप से बाहर होने पर ‘ससुर’ शाहिद अफरीदी का बड़ा बयान, जानें क्या कहा


IND vs ZIM: प्रसिद्ध कृष्णा के टीम में बने रहने पर पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने दिया बड़ा बयान, कही यह बड़ी बात