IND vs AUS: मेलबर्न टेस्ट में मैदान पर उतरते ही शुभमन गिल पूरा कर लेंगे शतक, जानें कैसे होगा कमाल
Shubman Gill: शुभमन गिल ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 के दो टेस्ट में कुछ खास नहीं किया है, लेकिन मेलबर्न में खेले जाने वाले सीरीज के बॉक्सिंग डे टेस्ट में उनका शतक पूरा होना तय है.
Shubman Gill Century At Melbourne Test: शुभमन गिल बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में अब तक फ्लॉप ही दिखाई दिए हैं. गिल के बल्ले से कोई बड़ी पारी देखने को नहीं मिली है. एशिया के बाहर खेले जाने वाले टेस्ट में गिल का रिकॉर्ड कुछ खास नहीं है. लेकिन मेलबर्न में खेले जाने वाले सीरीज के अगले टेस्ट में गिल का शतक पूरा होना अनिवार्य है. तो आइए जानते हैं कि कैसे मेलबर्न टेस्ट के लिए मैदान पर उतरते ही गिल अपना शतक पूरा कर लेंगे.
दरअसल गिल ने अब तक अपने अंतर्राष्ट्रीय करियर में तीन फॉर्मेट के अंदर कुल 99 मुकाबले खेल लिए हैं. इस लिहाज से अगर गिल को मेलबर्न में खेले जाने वाले बॉक्सिंग डे टेस्ट में टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन का हिस्सा बनाया जाता है, तो वह अपने करियर का 100वां अंतर्राष्ट्रीय मुकाबला खेलने के लिए मैदान पर उतरेंगे. इस तरह गिल मेलबर्न में उतरते ही शतक पूरा कर लेंगे. बता दें कि मेलबर्न में खेले जाने वाले बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के चौथे टेस्ट की शुरुआत 26 दिसंबर, गुरुवार से होगी.
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में शुभमन गिल
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तीन मुकाबले खेले जा चुके हैं, जिसमें शुभमन गिल ने दो में हिस्सा लिया है. दोनों ही मैचों में गिल के बल्ले से कोई बड़ी पारी नहीं आई. एडिलेड में खेले गए पिंक बॉल टेस्ट में गिल ने दोनों पारियों में 31 और 28 रन स्कोर किए थे. फिर इसके बाद ब्रिस्बेन में खेले गए सीरीज के तीसरे टेस्ट में गिल सिर्फ 1 रन बनाकर आउट हो गए थे.
शुभमन गिल का अंतर्राष्ट्रीय करियर
गौरतलब है कि गिल ने अब तक अपने अंतर्राष्ट्रीय करियर में तीनों फॉर्मेट के कुल 99 मुकाबले खेल लिए हैं. इन मैचों की 125 पारियों में बैटिंग करते हुए उन्होंने 42.93 की औसत से 4766 रन बना लिए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 12 शतक और 23 अर्धशतक निकल चुके हैं, जिसमें हाई स्कोर 125 रनों का रहा है.
ये भी पढ़ें...