Shikhar Dhawan Comeback: भारतीय टीम शुभमन गिल के रूप में नया ओपनर मिल गया है. वनडे में मिले मौके को गिल ने शानदार तरीके से भुनाया भी और लगातार भारत के लिए शानदार बल्लेबाजी कर रहे हैं. गिल ने न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले वनडे सीरीज के पहले मुकाबले में भी धमाकेदार 208 रनों की पारी खेली. गिल के इस शानदार फॉर्म ने टीम इंडिया से बाहर चल रहे शिखर धवन की मुश्किले बढ़ा दी है. अब धवन के लिए टीम इंडिया में वापसी करना लगभग नामुमकिन सा हो गया है.
धवन की वापसी नामुमकिन
धवन की टीम इंडिया में वापसी इसलिए भी नामुमकिन मानी जा रही है क्योंकि अगर शुभमन गिल का बल्ला नहीं भी चलता है तो भारतीय टीम के पास दूसरे ओपनर के रूप में ईशान किशन मौजूद हैं. ईशान ने भी हाल ही में बांग्लादेश के खिलाफ वनडे में दोहरा शतक लगाया था. ऐसे में ईशान और गिल के रहते हुए शिखर धवन के लिए वापसी के दरवाजे लगभग बंद से हो गए हैं.
पिछले पांच वनडे में बुरी तरह फ्लॉप हुए धवन
धवन के पिछले पांच वनडे पारियों को देखें तो इसमें वह बुरी तरह से फ्लॉप साबित हुए. बांग्लादेश दौरे पर धवन ने वनडे की तीन पारियों में सिर्फ 18 रन बनाए थे. वहीं इससे पहले न्यूजीलैंड दौरे पर वनडे में धवन ने 28 और 3 रन की पारी खेली थी. धवन के इस खराब फॉर्म के कारण उन्हें श्रीलंका और न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज से बाहर कर दिया गया. वहीं धवन की जगह टीम में बतौर ओपनर आए शुभमन गिल और ईशान किशन ने इसका भरपूर फायदा उठाया और दमदार प्रदर्शन किया है.
शिखर धवन इंटरनेशनल करियर
शिखर ने भारत के लिए अबतक 167 वनडे मुकाबले खेले हैं. इसमें 17 शतक और 39 अर्धशतक के मदद से उन्होंने 6793 रन बनाए हैं. वहीं धवन ने 34 टेस्ट भी भारत के लिए खेले हैं जिसमें उन्होंने 7 शतक और 5 अर्धशतक की मदद से 2315 रन बनाए हैं. वहीं टी20 में भारत के लिए धवन ने 68 मैच खेले हैं. इन मुकाबले में उन्होंने 11 अर्धशतक की मदद से 1759 रन बनाए हैं.
यह भी पढ़ें: