Shubman Gill Broke Babar Azam And Shreyas Iyer Record: भारतीय क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल इन दिनों शानदार फॉर्म में हैं. बीते एक साल से उन्होंने वनडे क्रिकेट में बेहतरीन बल्लेबाजी की है. इस दौरान शुभमन गिल ने पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम और टीम इंडिया के मध्यक्रम के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर का रिकॉर्ड तोड़ दिया. 1 जनवरी 2022 से लेकर अब तक वनडे में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की बात की जाए तो शुभमन पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम और टीम इंडिया के बैटर अय्यर से आगे निकल गए हैं. 


बाबर और अय्यर को छोड़ा पीछे


शुभमन गिल ने 1 जनवरी 2022 से लेकर अब तक वनडे की 16 पारियों में 866 रन बनाए हैं. इस लिस्ट में शुभमन पहले नंबर पर काबिज हैं. जबकि पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने इस दौरान वनडे की 12 पारियों में 828 रन बनाने में सफल रहे. वह इस सूची में दूसरे स्थान पर हैं. वहीं टीम इंडिया के मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज श्रेयस अय्यर ने 18 पारियों में 818 रन बनाए. अय्यर तीसरी पायदान पर हैं. शुभमन के इस रिकॉर्ड से पता चलता है कि आने वाले समय में वह कई और दिग्गज खिलाड़ियों के रिकॉर्ड ध्वस्त करेंगे.


शानदार फॉर्म में हैं शुभमन


भारतीय क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाजा मौजूदा समय में शानदार फॉर्म में हैं. हाल ही में श्रीलंका के खिलाफ तिरुवनंतपुरम में खेले गए तीसरे वनडे में उन्होंने 116 रन की शतकीय पारी खेली थी. बीते कुछ समय से वह एकदिवसीय क्रिकेट में बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं. पिछले पांच मैचों में उनके प्रदर्शन पर नजर डाली जाए तो शुभमन ने 45 (नाबाद), 13, 70, 21, और 116 रन बनाए हैं. इस तरह पिछले 5 वनडे में उनके बल्ले से कुल 265 रन निकले हैं. मौजूदा समय मे शुभमन न्यूजीलैंड के खिलाफ हैदराबाद में पहले एकदिवसीय मैच में टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन का हिस्सा हैं. 


AUSW vs PAKW: नहीं थम रहा लिचफील्ड का बल्ला, डेब्यू वनडे के बाद दूसरे मैच में भी जड़ी नॉट आउट फिफ्टी


IND vs NZ: पहले वनडे में आसान नहीं होगी न्यूजीलैंड की राह, हैदराबाद में 12 साल पुराना रिकॉर्ड बरकरार रखना चाहेगी टीम इंडिया