शुभमन गिल की शानदार शतकीय पारी की मदद से इंडिया सी ने इंडिया ए को छह विकेट हराकर देवधर ट्रॉफी के फाइनल अपनी जगह बना ली है. फाइनल में इंडिया ए का सामना शनिवार को इंडिया बी से होगा. अंडर-19 टीम के स्टार बल्लेबाज शुभमन अपनी पारी में 111 गेंदों पर नाबाद 106 रन बनाए जिसमें आठ चौके और तीन छक्के शामिल थे.
शुभमन गिल को रविचंद्रन अश्विन, सिद्धार्थ कौल, धवल कुलकर्णी और मोहम्मद सिराज जैसे गेंदबाजों के सामने रन बनाने में किसी तरह की परेशानी नहीं हुई. गिल ने अपने तीन में से एक छक्का अश्विन पर लगाया.
इससे पहले इंडिया ए की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 293 रनों का स्कोर खड़ा किया था. लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंडिया सी की टीम ने शुभमन के शतक के अलावा इशान किशन (60 गेंदों पर 69 रन) और सुर्यकुमार यादव (36 गेंदों पर नाबाद 56) की दमदार पारियों की बदौतलत इसे 18 गेंद शेष रहते ही पूरा कर लिया.
हालांकि लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंडिया सी की शुरूआत बेहद खराब रही थी और टीम ने महज 85 रन के स्कोर पर अपने तीन विकेट गंवा दिए थे. ऐसे समय में शुभमन ने पारी को लंभाला और उन्होंने इशान किशन के साथ मिल शतकीय साझेरदारी की.
इससे पहले इंडिया ए ने टॉस जीतकर ठोस शुरुआत की. अभिमन्यु ईश्वरन और अनमोलप्रीत ने पहले विकेट के लिये 99 रन जोड़े. पृथ्वी शॉ चोटिल होने के कारण इस मैच में नहीं खेले. उनके स्थान पर प्लेइंग इलेवन में जगह बनाने वाले ईश्वरन ने धीमी बल्लेबाजी की. ईश्वरन ने राणा के साथ भी 76 रन की साझेदारी की.
अभिमन्यु ने 103 गेंदों पर 69 रनों की पारी खेली जबकि अनमोलप्रीत सिंह ने 56 गेंदों पर 59 रन बनाए. इन दोनों के अलावा नितीश राणा ने भी दमदार खेल का प्रदर्शन किया और 76 गेंद पर 68 रनों की अर्द्धशतकीय पारी. एशिया कप में चोटिल होने के बाद वापसी कर रहे केदार जाधव ने 25 गेंद में 41 रनों की धुआंधार पारी खेली.
कप्तान दिनेश कार्तिक क्रिज पर लंबे समय तक नहीं टिक पाये और 23 गेंदों पर 32 रन बनाकर आउट हो गए.