IND Vs ZIM: जिम्बाब्वे के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए केएल राहुल के कप्तान बनने के बाद से टीम इंडिया में एक और बदलाव होना तय है. जब तक केएल राहुल (KL Rahul) का चयन जिम्बाब्वे दौरे के लिए नहीं हुआ था तब तक माना जा रहा था कि शुभमन गिल (Shubman Gill) तीन मैचों की वनडे सीरीज में शिखर धवन के साथ ओपनिंग की जिम्मेदारी संभालेंगे. लेकिन अब यह साफ हो गया है कि केएल राहुल ही धवन के साथ वनडे सीरीज में ओपनिंग करेंगे.


वेस्टइंडीज के खिलाफ खेली गई वनडे सीरीज में हालांकि शुभमन गिल ने बतौर ओपनर शानदार प्रदर्शन किया था. शुभमन गिल ने इस सीरीज के तीन मैचों में 64, 43 और 98 रन बनाए. लेकिन अब गिल को जिम्बाब्वे के खिलाफ सीरीज में नंबर तीन पर बल्लेबाजी करनी होगी. 


पूर्व क्रिकेटर देवांग गांधी ने भी शुभमन गिल को नंबर तीन के लिए परफेक्ट बताया है. उन्होंने कहा, ''गिल को टीम मैनेजमेंट बेहतर तरीके से हैंडल कर रहा है. शुभमन ने वेस्टइंडीज के खिलाफ खेली गई वनडे सीरीज से खुद को साबित भी कियाहै. मेरा मानना है कि अब गिल नंबर तीन पर ही बल्लेबाजी करेंगे.''


गिल के सामने है विराट की चुनौती


गांधी का मानना है कि गिल को अगले साल होने वाले वर्ल्ड कप के लिए तैयार किया जा रहा है. पूर्व क्रिकेटर ने कहा, ''आप नंबर तीन को देखिए यह टॉप ऑर्डर स्लॉट है. आपको यहां जल्दी बल्लेबाजी करने के लिए आना पड़ सकता है. राहुल दोबारा मिडिल ऑर्डर में बल्लेबाजी कर सकते हैं. गिल को भी नंबर तीन पर बल्लेबाजी करनी पड़ सकती है.''


हालांकि शुभमन गिल के लिए नंबर तीन पर परमानेंट जगह बना पाना फिलहाल के लिए मुश्किल लग रहा है. तीन नंबर पर विराट कोहली बल्लेबाजी करते हैं और वह इस नंबर पर खेलते हुए टीम इंडिया को सबसे ज्यादा मैचों में जीत दिला चुके हैं. 


NZ Vs WI: वेस्टइंडीज ने आखिरी टी20 में न्यूजीलैंड को हराया, ब्रैंडन किंग और शमर ब्रुक्स रहे जीत के हीरो