IND Vs ENG: खराब फॉर्म से जूझ रहे शुभमन गिल क्या दूसरे टेस्ट में टीम इंडिया का हिस्सा होंगे? फैंस को इस सवाल का जवाब मिल गया है. टीम इंडिया के बैटिंग कोच विक्रम राठौर ने शुभमन गिल का बचाव किया है और दूसरे टेस्ट में उनके खेलने पर भरोसा जताया है. विक्रम राठौर का कहना है कि टीम मैनेजमेंट पूरी तरह से शुभमन गिल को बैक कर रहा है. इसके साथ ही विक्रम राठौर ने श्रेयस अय्यर और यशस्वी जायसवाल जैसे युवा खिलाड़ियों के बेहतर प्रदर्शन करने को लेकर उम्मीद कायम रखी है.
शुभमन गिल के प्लेइंग 11 में बने रहने को लेकर सबसे ज्यादा सवाल इसलिए हैं क्योंकि स्टार बल्लेबाज पिछली 9 टेस्ट पारियों में एक भी अर्धशतक नहीं लगा पाए हैं. शुभमन गिल के लिए नंबर तीन पर शिफ्ट करने के बाद से समस्या लगातार बढ़ती ही जा रही है. विक्रम राठौर ने कहा, ''शुभमन गिल युवा खिलाड़ी हैं. युवा खिलाड़ियों के बेहतर प्रदर्शन के लिए हमें उन पर भरोसा बनाए रखने की जरूरत है. गिल के अलावा अय्यर और जायसवाल को भी ज्यादा टेस्ट खेलने का अनुभव नहीं है. हमें काफी ज्यादा संयम से काम लेने की जरूरत है. हमें पूरा भरोसा है कि गिल उम्मीद पर खरा उतरते हुए टीम के लिए जरूर रन बनाएंगे.''
गिल के लिए मुश्किल और ज्यादा बढ़ी
विक्रम राठौर ने गेम की अप्रोच के बारे में भी बात की है. टीम इंडिया के बैटिंग कोच ने कहा, ''आक्रमक क्रिकेट खेलने में और इंटेंट के बीच में एक फर्क होता है. उस फर्क को समझने की जरूरत है. जब भी आपको रन बनाने का मौका मिले तो उसे हाथ से जाने नहीं देना चाहिए. लेकिन स्थिति के हिसाब से खेल में बदलाव करना भी आना चाहिए.''
बता दें कि शुभमन गिल को भविष्य के सितारे के रूप में देखा जा रहा है. लेकिन अभी तक 21 टेस्ट खेलने के बाद शुभमन गिल के बल्ले से 31 के औसत से ही रन निकले हैं. दूसरे टेस्ट में भी गिल अगर रन बनाने में कामयाब नहीं हो पाते हैं तो फिर उन्हें टीम से बाहर किया जा सकता है. कोहली और राहुल की वापसी के बाद गिल के लिए जगह बचाए रखना मुश्किल होगा.