IND vs ENG: शुभमन गिल ने लाजवाब कैच पकड़ बेन डकेट को किया 'बाय', देखें कैसे खाई गुलाटी
Shubman Gill: शुभमन गिल ने धर्मशाला में इंग्लैंड के खिलाफ खेले जा रहे पांचवें टेस्ट में बेन डकेट का लाजवाब कैच लपका. गिल के इस कैच का वीडियो तेज़ी से वायरल हो रहा है.
Shubman Gill Catch: शुभमन गिल ने लाजवाब कैच पकड़ इंग्लैंड का पहला विकेट गिराने में अहम योगदान दिया. इंग्लैंड को पहला झटका बेन डकेट के रूप में लगा, जिन्हें कुलदीप यादव ने अपना शिकार बनाया. इंग्लैंड का पहला विकेट 18वें ओवर में गिरा. अच्छी पारी की तरफ बढ़ रहे डकेट 58 गेंदों में 4 चौकों की मदद से 27 रन बनाकर आउट हुए. उन्होंने जैक क्रॉली के साथ मिलकर इंग्लैंड को अच्छी शुरुआत दिलाने में अहम योगदान दिया.
लेकिन जिस अंदाज़ में शुभमन गिल ने डकेट का कैच लपका, उसे देख यही का जा सकता है कि इस विकेट को पूरी तरह से शुभमन गिल के नाम दर्ज किया जाना चाहिए. गिल ने कैच लेने के लिए जो मेहनत की वह वाकई काबिल-ए-तारीफ है. गिल के कैच का वीडियो बीसीसीआई ने सोशल मीडिया के ज़रिए शेयर किया.
वीडियो में देखा जा सकता है कि गिल कैच लेने के लिए काफी दूर तक भागते हैं, वो भी उल्टी तरफ. इस तरह से रनिंग कैच लेना बहुत मुश्किल होता है. भागने के बाद गेंद अपनी तरफ आता देख गिल लंबे हाथ फैंलाते हैं और गेंद को लपक लेते हैं. कैच लेने के बाद गिल गुलाटी खाते हैं और फिर गेंद फेंक देते हैं. इस शानदार कैच को देख टीम के ज़्यादातर खिलाड़ी गिल के पास जाते हैं और उनकी सरहाना करते हैं. कैच को स्लोमोशन में भी दिखाया जाता है, जिसे देख आप अंदाज़ा लगा सकते हैं कि गिल ने कैसे इस कैच के लिए जान झोंक दी.
SHUBMAN GILL, TAKE A BOW.
— Johns. (@CricCrazyJohns) March 7, 2024
- Gill is one of the best fielders in World cricket. 🇮🇳pic.twitter.com/bEaIeDMFjN
जीत का चौका लगाने के इरादे से मैदान पर टीम इंडिया
बता दें कि भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही पांच मैचों की टेस्ट सीरीज़ का आखिरी मुकाबला धर्मशाला में जारी है. टीम इंडिया सीरीज़ के पिछले तीन मुकाबले में लगातार जीत हासिल कर 3-1 की बढ़त बना चुकी है. अब धर्मशाला टेस्ट जीत रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय टीम इंग्लैंड के खिलाफ जीत का चौका लगाना चाहेगी.
ये भी पढे़ं...
IND vs ENG: 500 टेस्ट विकेट लेने वाला भारतीय क्रिकेटर इंग्लैंड की उड़ाएगा धज्जियां, जानिए कैसे