Watch: बांग्लादेश के खिलाफ शॉर्ट लेग पर शुभमन गिल ने पकड़ा हैरान कर देने वाला कैच, वीडियो वायरल
Shubman Gill's Catch: बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में भारतीय खिलाड़ी शुभमन गिल ने शॉर्ट लेग पर एक कैच पकड़कर सभी को हैरान कर दिया.
![Watch: बांग्लादेश के खिलाफ शॉर्ट लेग पर शुभमन गिल ने पकड़ा हैरान कर देने वाला कैच, वीडियो वायरल Shubman Gill took stunning catch at short leg against Bangladesh in first test match see video Watch: बांग्लादेश के खिलाफ शॉर्ट लेग पर शुभमन गिल ने पकड़ा हैरान कर देने वाला कैच, वीडियो वायरल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/12/15/60127fe7f2c86f2b654c4e18fd4a0ebb1671115582743582_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Shubman Gill's Catch: भारत और बांग्लादेश के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में भारतीय टीम शानदार लय में दिख रही है. मैच के दो दिन पूरे हो चुके हैं. दूसरे दिन तक भारतीय गेंदबाज़ों ने अपना दबदबा कायम रखा. पहली पारी के लिए बल्लेबाज़ी करने उतरी बांग्लादेश की टीम ने दूसरा दिन खत्म होने तक 8 विकेट गंवा दिए. इसमें भारतीय गेदंबाज़ कुलदीप यादव ने 4, मोहम्मद सिराज ने 3 और उमेश यादव ने 1 विकेट अपने नाम किया. इसी बीच शुभमन गिल का शॉर्ट लेग पर एक हैरानी भरा शानदार कैच भी देखने को मिला.
कैच का वीडियो वायरल
शुभमन गिल ने बांग्लादेशी विकेटकीपर बल्लेबाज़ नूरुल हसन को एक शानदार कैच पकड़कर चलता किया. गिल ने शॉर्ट लेग पर यह कैच पकड़कर सभी को हैरान कर दिया. अक्सर शॉर्ट लेग पर फील्डर को इसलिए लगाया जाता है कि गेंद खिलाड़ी से टकराए और दूसरा खिलाड़ी कैच लपक ले. लेकिन शुभमन गिल खुद यह कारनामा कर दिया. गिल ने कुलदीप याद की गेंद पर कैच पकडा.
यह वाक़या पारी के 33 ओवर की पहली गेंद पर हुआ. गिल का यह कैच देखकर सभी हैरान हो गए. शॉर्ट लेग पर कैच पकड़ना इतना आसान नहीं होता हैं, क्योंकि वहां खिलाड़ी को कैच के लिए बहुत ही कम वक़्त मिल पाता है. गिल के कैच का यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
Virat kohli celeberate Shubman Gill's catch #ViratKohli𓃵 pic.twitter.com/3eXxBAjR7W
— Adnan Ansari (@AdnanAn71861809) December 15, 2022
मैच में मज़बूत दिखी भारत
मैच के दूसरे दिन भारतीय टीम शानदार लय में दिखाई दी. पहले बल्लेबाज़ी, फिर गेंदबाज़ी में टीम ने अपना दबदबा बनाए रखा. भारतीय टीम ने पहली पारी में 404 रन बोर्ड पर लगाए. इसके बाद अपनी पहली पारी के लिए बल्लेबाज़ी करने उतरी विपक्षी बांग्लादेश की टीम ने दूसरा दिन खत्म होने तक 133 रनों पर 8 विकेट गंवा दिए. दिन खत्म होने पर मेहंदी हसन मिराज 16 और इबादत हुसैन 13 रनों पर नाबाद लौटे.
ये भी पढ़ें...
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)