एक्सप्लोरर
Advertisement
शुभमन गिल vs केएल राहुल- क्या कहते हैं दोनों खिलाड़ियों के आंकड़े
केएल राहुल को सेलेक्टर्स ने लगातार मौका दिया लेकिन वो हर बार इस मौके को भुनाने में असफल रहे. अब दक्षिण अफ्रीका सीरीज के लिए टीम इंडिया ने उनकी जगह शुभगन गिल को चुना है.
शुभमन गिल को हाल ही भारतीय टेस्ट टीम में शामिल किया गया है. उन्हें केएल राहुल की जगह टीम में शामिल किया गया. गिल अक्टूबर के महीने में शुरू होने वाले भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच टेस्ट सीरीज में भारतीय टीम का हिस्सा होंगे. हालांकि अब ये सवाल उठ रहा है कि क्या इस साल 20 साल के खिलाड़ी को केएल राहुल की जगह टीम में लेना सही साबित होगा? चलिए देखते हैं कि आंकड़े क्या कहते हैं.
केएल राहुल ने भारतीय टेस्ट टीम में अपनी भूमिका ओपनर के तौर पर बना ली थी लेकिन वो वैसा प्रदर्शन नहीं कर पा रहे थे. केएल राहुल के लिए सबसे बुरा ये भी था कि वो दिन ब दिन अपना आत्मविश्वास भी खोते जा रहे थे.
हाल ही में वेस्टइंडीज के दौरे पर राहुल ने 38, 44, 6 और 13 रनों की पारी खेली. राहुल के लिए इससे भी बुरा ये था कि जितनी भी गेंदों पर वो आउट हुए वो सभी की सभी गेंदबाजों के जरिए शॉर्ट थी.
पिछले 2 सालों में राहुल का टेस्ट एवरेज 15 मैचों में 22.23 का रहा है. वहीं इस दौरान वो सिर्फ एक शतक और एक अर्धशतक ही अफगानिस्तान के खिलाफ लगा पाए हैं. उनका बैटिंग एवरेज 44.62 का था जो अब 34.58 का हो गया है.
वहीं दूसरी तरफ गिल की अगर बात करें तो गिल की बल्लेबाजी को देखकर वेस्टइंडीज लेजेंड ये कह चुके हैं कि इस खिलाड़ी को जल्द से जल्द टीम इंडिया में चुना जाना चाहिए. गिल वेस्टइंडीज दौरे पर भारत ए की तरफ से खेल रहे थे. इस दौरान गिल ने दोहरा शतक भी जड़ा. गिल ने 248 गेंदों में कुल 204 रनों की पारी खेली. इस दौरान उनका एवरेज 82.25 का था.
गिल का फर्स्ट क्लास क्रिकेट में शानदार रिकॉर्ड रहा है. ओपनर के तौर पर उन्होंने 16 इनिंग्स में 1072 रन बनाए हैं. यहां उनका एवरेज 76.57 का रहा है. भारत और विंडीज के बीच 2 अक्टूबर से टेस्ट सीरीज की शुरूआत होने वाली है.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, स्पोर्ट्स और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
IPL Auction 2025
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
चुनाव 2024
इंडिया
टेलीविजन
आईपीएल
Advertisement