शुभमन गिल को हाल ही भारतीय टेस्ट टीम में शामिल किया गया है. उन्हें केएल राहुल की जगह टीम में शामिल किया गया. गिल अक्टूबर के महीने में शुरू होने वाले भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच टेस्ट सीरीज में भारतीय टीम का हिस्सा होंगे. हालांकि अब ये सवाल उठ रहा है कि क्या इस साल 20 साल के खिलाड़ी को केएल राहुल की जगह टीम में लेना सही साबित होगा? चलिए देखते हैं कि आंकड़े क्या कहते हैं.


केएल राहुल ने भारतीय टेस्ट टीम में अपनी भूमिका ओपनर के तौर पर बना ली थी लेकिन वो वैसा प्रदर्शन नहीं कर पा रहे थे. केएल राहुल के लिए सबसे बुरा ये भी था कि वो दिन ब दिन अपना आत्मविश्वास भी खोते जा रहे थे.

हाल ही में वेस्टइंडीज के दौरे पर राहुल ने 38, 44, 6 और 13 रनों की पारी खेली. राहुल के लिए इससे भी बुरा ये था कि जितनी भी गेंदों पर वो आउट हुए वो सभी की सभी गेंदबाजों के जरिए शॉर्ट थी.
पिछले 2 सालों में राहुल का टेस्ट एवरेज 15 मैचों में 22.23 का रहा है. वहीं इस दौरान वो सिर्फ एक शतक और एक अर्धशतक ही अफगानिस्तान के खिलाफ लगा पाए हैं. उनका बैटिंग एवरेज 44.62 का था जो अब 34.58 का हो गया है.

वहीं दूसरी तरफ गिल की अगर बात करें तो गिल की बल्लेबाजी को देखकर वेस्टइंडीज लेजेंड ये कह चुके हैं कि इस खिलाड़ी को जल्द से जल्द टीम इंडिया में चुना जाना चाहिए. गिल वेस्टइंडीज दौरे पर भारत ए की तरफ से खेल रहे थे. इस दौरान गिल ने दोहरा शतक भी जड़ा. गिल ने 248 गेंदों में कुल 204 रनों की पारी खेली. इस दौरान उनका एवरेज 82.25 का था.

गिल का फर्स्ट क्लास क्रिकेट में शानदार रिकॉर्ड रहा है. ओपनर के तौर पर उन्होंने 16 इनिंग्स में 1072 रन बनाए हैं. यहां उनका एवरेज 76.57 का रहा है. भारत और विंडीज के बीच 2 अक्टूबर से टेस्ट सीरीज की शुरूआत होने वाली है.