अगर Cheteshwar Pujara और Ajinkya Rahane पर गिरी गाज तो किसे मिलेगा मौका? ये युवा खिलाड़ी रेस में हैं सबसे आगे
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे का प्रदर्शन निराशजनक रहा. संभवत: इन दोनों बल्लेबाजों को श्रीलंका के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज में जगह नहीं मिलेगी.
Shubman Gill Will In Team India Against Sri Lanka: भारतीय टीम में बड़े फेरबदल की उम्मीद है. फॉर्म से जूझ रहे चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे टेस्ट टीम से बाहर हो सकते हैं. अगर ये दोनों खिलाड़ी टीम इंडिया से बाहर हुए तो पंजाब के प्रतिभाशाली बल्लेबाज शुभमन गिल को जगह मिल सकती है. भारत को दक्षिण अफ्रीका से मिली 1-2 की हार के बाद टीम में इस बदलाव के होने की संभावना है.
भारत की अगली टेस्ट सीरीज श्रीलंका के खिलाफ होगी. यह 25 फरवरी से बेंगलुरू में शुरू होगी और इसमें खिलाड़ियों के लिए कम से कम मध्यक्रम के दो स्थानों में जगह बनाने का मौका होगा. रोहित शर्मा के इस टेस्ट सीरीज के लिए फिट होने की उम्मीद है और वह लोकेश राहुल के साथ पारी के आगाज की जिम्मेदारी संभाल सकते हैं.
गिल ज्यादातर सलामी बल्लेबाज के तौर पर खेले हैं लेकिन एक बार वह चोट से उबरकर खुद को उपलब्ध कराते हैं तो उम्मीद है कि टीम प्रबंधन और चयनकर्ता उन्हें विशेषज्ञ मध्यक्रम बल्लेबाज के तौर पर चुनेंगे.
पुजारा और रहाणे का राष्ट्रीय टीम से बाहर किया जाना निश्चित है. ये अपना स्थान तभी बचा सकते हैं जब कोच राहुल द्रविड़ चयन समिति को फॉर्म से बाहर चल रहे दोनों बल्लेबाजों को अंतिम मौका देने के बारे में कहें. लेकिन अगर ऐसा होता है तो यह निश्चित रूप से सभी दावेदार युवाओं को निराश कर देगा जो अपने करियर में सही समय पर मौका नहीं दिए जाने से हताश महसूस कर रहे होंगे.
सुनील गावस्कर ने भारत-दक्षिण अफ्रीका सीरीज में कमेंट्री करते हुए कहा था, ''मुझे लगता है कि पुजारा और रहाणे को श्रीलंका के लिए टीम से बाहर कर दिया जायेगा. श्रेयस अय्यर और हनुमा विहारी दोनों खेलेंगे.''
उन्होंने कहा, ''हम देखेंगे कि कौन तीसरे नंबर पर खेलता है. हनुमा विहारी पुजारा का स्थान ले सकते हैं और श्रेयस अय्यर रहाणे की जगह पांचवें नंबर पर खेल सकते हैं, लेकिन हमें देखना होगा. बहरहाल, मुझे लगता है कि श्रीलंका के खिलाफ सीरीज में दो स्थान निश्चित रूप से खाली होंगे.''
भारतीय टीम को मध्यक्रम में ऐसे बल्लेबाजों की जरूरत होगी जो खुलकर बल्लेबाजी कर सकें और एक सत्र में काफी रन जुटा सकें. कौशल, तकनीक और जज्बे को देखा जाए तो गिल इसमें बेहतर हैं. अगर गिल पांचवें नंबर पर खेलते हैं तो गेंद जब पुरानी हो जाये तब वह हालात का फायदा उठा सकते हैं.