Shubman Gill Will Play Ranji Trophy: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 में भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3-1 से करारी हार का सामना करना पड़ा था. इसके अलावा कई खिलाड़ियों की आलोचना भी हुई थी. इसमें अनुभवी खिलाड़ी रोहित शर्मा और विराट कोहली के साथ-साथ युवा खिलाड़ी शुभमन गिल की भी आलोचना हुई थी. कहा जा रहा था कि ये खिलाड़ी सालों से घरेलू क्रिकेट नहीं खेल रहे हैं. लेकिन अब शुभमन गिल दो साल बाद रणजी ट्रॉफी में वापसी कर सकते हैं.
रणजी ट्रॉफी खेलेंगे शुभमन गिल!
शुभमन गिल 23 जनवरी को पंजाब और कर्नाटक के बीच होने वाले रणजी ट्रॉफी मैच में पंजाब की टीम के लिए खेलते नजर आएंगे. पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन के एक अधिकारी ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा, ''हां, शुभमन गिल कर्नाटक के खिलाफ रणजी मैच के लिए उपलब्ध हैं.'' गिल ने आखिरी बार रणजी ट्रॉफी 2022 में खेली थी. उन्होंने पिछले चार सालों में सिर्फ एक रेड-बॉल घरेलू मैच खेला है.
इंग्लैंड टी20 सीरीज से आराम
शुभमन गिल को भारत-इंग्लैंड टी20 सीरीज से आराम दिया गया है ताकि वह चैंपियंस ट्रॉफी के लिए खुद को तैयार कर सकें. इसके बावजूद उनका रणजी ट्रॉफी में खेलना घरेलू क्रिकेट की अहमियत को फिर से स्थापित करने की दिशा में एक पॉजिटिव स्टेप माना जा रहा है.
ऑस्ट्रेलिया में शुभमन गिल का प्रदर्शन
शुभमन गिल ने एडिलेड टेस्ट की पहली पारी में 31 और दूसरी पारी में 28 रन बनाए थे. ब्रिसबेन टेस्ट में शुभमन गिल ने सिर्फ 1 रन बनाया था. सिडनी टेस्ट में शुभमन गिल ने पहली पारी में 20 और दूसरी पारी में 13 रन बनाए थे. शुभमन गिल ने ऑस्ट्रेलिया दौरे पर 5 पारियों में 18.60 की औसत से 93 रन बनाए.
रणजी ट्रॉफी में शुभमन गिल का प्रदर्शन
शुभमन गिल ने 12 रणजी ट्रॉफी मैच खेले हैं. उन्होंने 12 रणजी ट्रॉफी मैचों में 21 पारियां खेली हैं. जिसमें उन्होंने 65.33 की औसत से 1176 रन बनाए हैं. शुभमन गिल ने रणजी ट्रॉफी में 4 शतक और 5 अर्धशतक लगाए हैं.
यह भी पढ़ें:
Watch: इंग्लैंड सीरीज से पहले तिरुपति मंदिर पहुंचे नितीश रेड्डी, घुटनों के बल चढ़ी सीढ़ियां; देखें वीडियो