Shubman Gill Father's Day 2023: टीम इंडिया के खिलाड़ी शुभमन गिल इन दिनों छुट्टियां मना रहे हैं. वे वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के बाद से ब्रेक पर हैं. भारत और वेस्टइंडीज के बीच 12 जुलाई टेस्ट मैच खेला जाएगा. इस टेस्ट सीरीज के लिए शुभमन को टीम इंडिया में शामिल किया जा सकता है. शुभमन ने हाल ही में अपने पिता के साथ फोटो शेयर की है. शुभमन ने फादर्स डे मौके पर सोशल मीडिया पर दिल जीत लेने वाला पोस्ट किया. उन्होंने पिता के इमोशनल कैप्शन भी लिखा है.


शुभमन ने अपने पिता के साथ इंस्टाग्राम पर 2 तस्वीरें शेयर की हैं. वे एक फोटो में पिता के साथ चलते हुए नजर आ रहे हैं और दूसरी तस्वीर में गले लगाए हुए दिख रहे हैं. शुभमन ने फादर्स डे के मौके पर कैप्शन में लिखा, ''मैं आपके बारे में क्या महसूस करता हूं, यह शब्दों के जरिए नहीं बता सकता हूं. आप मेरे लिए शब्दों से परे हैं.'' शुभमन की इस फोटो को खबर लिखने तक 7 लाख 65 हजार से ज्यादा लोगों ने लाइक किया. उनके फैंस ने फोटो पर कई तरह के कमेंट भी किए हैं.   


गौरतलब है कि शुभमन को वेस्टइंडीज दौरे के लिए टीम इंडिया में शामिल किया जा सकता है. भारत-वेस्टइंडीज के बीच 12 जुलाई से टेस्ट सीरीज खेली जाएगी. सीरीज का दूसरा मैच 20 जुलाई से आयोजित होगा. इसके बाद 27 जुलाई से वनडे सीरीज का आगाज होगा. वनडे सीरीज का आखिरी मैच 1 अगस्त को खेला जाएगा. टीम इंडिया और वेस्टइंडीज के बीच 3 अगस्त से टी20 सीरीज खेली जाएगी. इस सीरीज का आखिरी मैच 13 अगस्त को खेला जाएगा. भारतीय टीम वेस्टइंडीज दौरे से कई सीनियर खिलाड़ियों को आराम दे सकती है. टीम इंडिया खिलाड़ियों के वर्क लोड का ध्यान रख सकती है.


 






यह भी पढ़ें : James Anderson AUS vs ENG: जेम्स एंडरसन के नाम दर्ज हुआ रिकॉर्ड, फर्स्ट क्लास क्रिकेट में पूरे किए 1100 विकेट