Shubman Gill Suresh Raina Retirement: भारत के सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल ने मंगलवार को भारत के पूर्व बल्लेबाज सुरेश रैना को क्रिकेट के खेल में उनके अमूल्य योगदान के लिए बधाई दी. गिल की यह टिप्पणी रैना द्वारा मंगलवार को क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास की घोषणा के बाद आई है.


गिल ने कू ऐप पर एक पोस्ट साझा किया, जिसमें कहा गया कि रैना का क्रिकेट में योगदान अमूल्य है और उन्होंने उनकी दूसरी पारी के लिए शुभकामनाएं दीं. गिल ने कू ऐप पर कहा, "क्रिकेट के खेल में आपका योगदान अमूल्य है. आपकी दूसरी पारी के लिए शुभकामनाएं."


चार साल पहले रैना ने अंडर-19 विश्व कप के सेमीफाइनल में गिल की विस्फोटक पारी के लिए उनकी तारीफ की थी. 2020 में, रैना ने एमएस धोनी की संन्यास की पुष्टि के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया था.


बाएं हाथ के बल्लेबाज ने 13 साल से अधिक के करियर में 300 से अधिक अंतरराष्ट्रीय मैचों में भारत का प्रतिनिधित्व किया. स्टाइलिश बल्लेबाज ने 2005 में श्रीलंका के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू किया था. उन्होंने 226 वनडे मैचों में 5615 रन बनाए. रैना अब रोड सेफ्टी वल्र्ड सीरीज के दूसरे सीजन में इंडियन लीजेंड्स के लिए खेलेंगे.







यह भी पढ़ें : Asia Cup 2022: टीम इंडिया की बार-बार बदलती प्लेइंग-11 पर बोले शोएब अख्तर, 'सबसे पहले अपने फाइनल 11 खिलाड़ी चुनिए'


Suresh Raina Retirement: CSK CEO ने खोला राज, रिटायरमेंट से पहले सुरेश रैना ने की थी चेन्नई सुपर किंग्स से बात