शुभमन गिल वैसे तो 'क्लासिकल शॉट्स' खेलने में माहिर हैं, लेकिन चोट के कारण राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (NCA) में रहते हुए उन्होंने कुछ नये शॉट्स पर काम किया है और आईपीएल 2022 में गुजरात टाइटंस के लिये खेलते समय वह इसकी बानगी पेश करने को बेताब हैं. बता दें कि 21 साल के शुभमन गिल ने न्यूज एजेंसी पीटीआई को दिए इंटरव्यू में कई विषयों पर बात की, जिसमें टी20 क्रिकेट में उनका स्ट्राइक रेट, बल्लेबाजी का पसंदीदा क्रम और टी20 विश्व कप शामिल हैं. 


इंटरव्यू में जब शुभमन गिल से पूछा गया कि तीसरे सीजन में आपने एक सलामी बल्लेबाज के रूप में खेला, लेकिन जरूरत पड़ने पर क्या क्रम में बदलाव के लिये तैयार हैं. इसके जवाब में उन्होंने कहा, मैंने आईपीएल करियर की शुरूआत केकेआर के लिये छठे सातवें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए की थी. पहले साल (2018) मैंने छठे नंबर पर बल्लेबाजी की और 14 मैचों में शायद एक ही बार पारी की शुरूआत की. उस सीजन में एक बार चौथे नंबर पर उतरा था. 


उन्होंने आगे कहा कि दूसरे सीजन में मैंने सातवें नंबर पर बल्लेबाजी की और तीसरे सत्र में पारी की शुरुआत की. मुझे शीर्ष क्रम पर बल्लेबाजी पसंद है, लेकिन टीम की जरूरत हुई तो किसी और क्रम पर भी खेलने को तैयार हूं. 


वहीं जब गिल से पूछा गया कि क्या चोट के कारण मिले ब्रेक से बल्लेबाजी के किसी पहलू पर काम करने का मौका मिला. उन्होंने कहा, मैंने एनसीए में बल्लेबाजी पर काम किया. मुझे अपनी बल्लेबाजी पर काम करने का मौका मिला और मैंने कुछ नये शॉट सीखे. मैंने एनसीए के कोचों के साथ अपनी तकनीक पर काफी काम किया. 


उन्होंने आगे कहा, मेरी ताकत गेंदबाज को सिर के ऊपर से मारने की है और मैं उसी पर अडिग रहना चाहता हूं. लेकिन एक खिलाड़ी के तौर पर मुझे हर शॉट खेलना आना चाहिये और कुछ खास विकेटों पर अपने शॉट खेलना मुश्किल होता है. मैं ज्यादा से ज्यादा शॉट्स खेलना और मैदान के चारों ओर मारना सीख रहा हूं. इस आईपीएल में यह देखने को मिलेगा.


यह भी पढ़ें- 


IPL 2022: गायकवाड़ के साथ न्यूजीलैंड का यह बल्लेबाज़ करेगा ओपनिंग, ऐसी हो सकती है CSK की प्लेइंग इलेवन