IPL 2018: शानदार गेंदबाजी के बावजूद सिद्धार्थ कौल को लगी फटकार
सनराइजर्स हैदराबाद के स्टार गेंदबाज सिद्धार्थ कौल को आईपीएल की आचार सहिता के उल्लंघन का दोषी पाया गया है. आईपीएल की ओर से बुधवार को जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में इसकी जानकारी दी गई.
मुंबई: सनराइजर्स हैदराबाद के स्टार गेंदबाज सिद्धार्थ कौल को आईपीएल की आचार संहिता के उल्लंघन का दोषी पाया गया है. आईपीएल की ओर से बुधवार को जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में इसकी जानकारी दी गई. इसमें कहा गया कि हैदराबाद टीम के गेंदबाज सिद्धार्थ को मुंबई इंडियंस के खिलाफ मंगलवार को खेले गए मैच में आचार सहिता के उल्लंघन के लिए फटकार लगाई गई है.
बयान में कहा गया है, "सिद्धार्थ ने खिलाड़ियों और टीम के अधिकारियों के आईपीएल आचार संहिता के 2.1.4 के तहत स्तर-1 के आरोप को स्वीकार कर लिया है."
प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया कि आईपीएल आचार संहिता के स्तर-1 के उल्लंघन मामले पर मैच रेफरी का फैसला ही अंतिम फैसला है और बाध्यकारी भी है.
आपको बता दें कि इस मुकबाले में सिद्धार्थ कौल ने शानदार गेंदबाजी का प्रदर्शन किया. सिद्धार्थ कौल ने अपने चार ओवर के स्पेल में 23 रन खर्च कर मुंबई इंडियंस के तीन बल्लेबाजों को आउट किया था.
इससे पहले सनराइजर्स हैदराबाद की टीम बल्लेबाजी करते हुए 118 रन बनाकर ऑलआउट हो गई थी लेकिन अपनी धारदार गेंदबाजी आक्रमण के दमपर मुंबई इंडियंस को 18.5 ओवर में 87 रनों पर समेट कर 31 रनों से मैच जीत लिया.