(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Watch: Murugan Ashwin ने हवा में उछलकर लपका हैरतअंगेज कैच, तस्वीरें देख आप भी करेंगे तारीफ
Murugan Ashwin Catch: मुर्गन अश्विन ने तमिलनाडु प्रीमियर लीग 2023 के एक मैच में शानदार कैच लपका. उनके कैच की कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं.
Murugan Ashwin Catch TNPL 2023: तमिलनाडु प्रीमियर लीग 2023 का 8वां मैच मदुरै पैंथर्स और डिंडीगुल ड्रैगन्स के बीच खेला गया. इस मुकाबले में डिंडीगुल ने 7 विकेट से जीत दर्ज की. मदुरै ने पहले बैटिंग करते हुए 123 रन बनाए. इसके जवाब में डिंडीगुल ने 14.1 ओवरों में लक्ष्य हासिल कर लिया. इस मुकाबले के दौरान मुर्गन अश्विन ने एक हैरतअंगेज कैच पकड़ा. मुर्गन ने हवा में उछलकर मुश्किल कैच लपका. उनके कैच की कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की गई हैं.
दरअसल डिंडीगुल के लिए एस अरुण नंबर तीन पर बैटिंग करने आए. वे 5 गेंदों में महज 3 रन बनाकर आउट हो गए. अरुण ने चौथे ओवर की चौथी गेंद पर शॉट खेला, गेंद हवा में थी. यह देख मुर्गन ने डाइव लगाई और मुश्किल कैच को लपक लिया. उनकी सोशल मीडिया पर काफी तारीफ हो रही है. मुर्गन इससे पहले भी कई शानदार कैच पकड़ चुके हैं. उन्होंने इस मुकाबले में 2.1 ओवर फेंकते हुए 11 रन दिए. उन्होंने 16 गेंदों में 10 रन भी बनाए.
बता दें कि तमिलनाडु प्रीमियर लीग में अब तक 8 मैच खेले जा चुके हैं. इस सीजन का पहला मैच लाइका कोवई किंग्स ने जीता था. अगर पॉइंट्स टेबल की बात करें तो डिंडीगुल टॉप पर है. उसने दो मैच खेले हैं और दोनों में जीत दर्ज की है. टीम ने ट्रिची को 6 विकेट से हराया था. इसके बाद मदुरै को 7 विकेट से मात दी. चेपक ने भी 2 मैच खेले हैं और दोनों में जीत दर्ज की है. लेकिन नेट रन रेट डिंडीगुल का ज्यादा बेहतर है. इसी वजह से वह टॉप पर है. नेल्ली रॉयल किंग्स 2 मैच खेले हैं. टीम को दोनों ही मैचों में जीत मिली है.
What a catch by Murugan Ashwin.
— vinay sublaniya (@SublaniyaVinay) June 19, 2023
One of the greatest catches in the history of TNPL - Unbelievable, Murugan Ashwin! pic.twitter.com/TuCbVyFMET
Let me know the better running back catch than this. Only Ashwin Anna can do it but this time it is Murugan Ashwin😅. #TNPL2023 pic.twitter.com/tUD31dvSDG
— Shashank Yadav (@shashankkyadav) June 18, 2023
यह भी पढ़ें : ENG vs AUS: ओली रॉबिन्सन का शिकार बने उस्मान ख्वाजा, देखें कैसे दूर जाकर गिरा ऑफ स्टंप, VIDEO वायरल