Sikandar Raza: वर्ल्ड कप की रेस से बाहर होने के बाद ड्रेसिंग रुम में फूट फूट कर रोने लगे सिकंदर रजा
ZIM vs SCO: जिम्बाव्बे की हार के बाद ऑलराउंडर सिकंदर रजा ड्रेसिंग रूम में अपनी आंसू नहीं रोक सके. बहरहाल, सोशल मीडिया पर सिकंदर रजा की तस्वीरें तेजी से वायरल हो रही हैं.
![Sikandar Raza: वर्ल्ड कप की रेस से बाहर होने के बाद ड्रेसिंग रुम में फूट फूट कर रोने लगे सिकंदर रजा Sikandar Raza Devastated After Loss Against Scotland ZIM vs SCO World Cup Qualifiers Latest News Sikandar Raza: वर्ल्ड कप की रेस से बाहर होने के बाद ड्रेसिंग रुम में फूट फूट कर रोने लगे सिकंदर रजा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/07/04/db6d53c99414e512d8689e5e10917cfd1688482594499428_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
World Cup Qualifiers, Sikandar Raza Viral: वर्ल्ड कप क्वॉलीफायर्स मैच में स्कॉटलैंड ने जिम्बाव्बे को हरा दिया है. इस मैच में मेजबान जिम्बाव्बे को 31 रनों से हार का सामना करना पड़ा. वहीं, स्कॉटलैंड के खिलाफ हार के बाद जिम्बाव्बे का वर्ल्ड कप 2023 के लिए क्वॉलीफाई करने का सपना टूट गया है. बहरहाल, जिम्बाव्बे की हार के बाद सोशल मीडिया पर एक फोटो तेजी से वायरल हो रहा है. इस फोटो में जिम्बाव्बे के ऑलराउंडर सिकंदर रजा वर्ल्ड कप रेस से बाहर होने के बाद ड्रेसिंग रूम में अपनी आंसू नहीं रोक सके.
सोशल मीडिया पर वायरल हुईं तस्वीरें...
सोशल मीडिया पर सिकंदर रजा की तस्वीरें तेजी से वायरल हो रही हैं. इसके अलावा सोशल मीडिया यूजर्स लगातार कमेंट्स कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. दरअसल, इस पूरे टूर्नामेंट में सिकंदर रजा ने शानदार खेल का नजारा पेश किया. उन्होंने बल्लेबाजी के अलावा गेंदबाजी में अपना दम दिखाया, लेकिन जिम्बाव्बे की टीम वर्ल्ड कप के लिए क्वॉलीफाई करने में नाकाम रही. वहीं, स्कॉटलैंड के खिलाफ मैच में सिकंदर रजा ने 40 गेंदों पर 34 रन बनाए. उन्होंने अपनी पारी में 2 चौके और 1 छक्का लगाया. लेकिन मेजबान टीम को जीत नसीब नहीं हुई.
Feel for Sikandar Raza.
— CricketMAN2 (@ImTanujSingh) July 4, 2023
He delivered in 2019 World Cup qualifiers and he delivered in this World Cup qualifiers 2023 for Zimbabwe - But both times teams his didn't qualify for World Cup - This is Heartbreak to see. pic.twitter.com/QdEyZF4USA
ऐसा रहा जिम्बाव्बे-स्कॉटलैंड मैच का हाल...
बहरहाल, इस मुकाबले की बात करें तो जिम्बाव्बे के सामने जीत के लिए 235 रनों का लक्ष्य था, लेकिन सीन विलियम्स की टीम 41.1 ओवर में महज 203 रनों पर सिमट गई. इस तरह स्कॉटलैंड ने जिम्बाव्बे को 31 रनों से हरा दिया. टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी स्कॉटलैंड ने 50 ओवर में 8 विकेट पर 234 रन बनाए. स्कॉटलैंड के लिए माइकल लीस्क ने सबसे ज्यादा 48 रन बनाए. जबकि इसके अलावा मैथ्यू क्रॉस और ब्रैंडन मकुलम ने क्रमशः 38 और 43 रनों का योगदान दिया.
ये भी पढ़ें-
World Cup Qualifiers में जिम्बाव्बे के कप्तान सीन विलियम्स का जलवा, कोई नहीं है आसपास, देखें आंकड़े
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)