Fastest T20I Century: जिम्बाब्वे के सिकंदर रजा का तूफान, तोड़ा रोहित के सबसे तेज शतक का रिकॉर्ड
Fastest T20I Century: सिकंदर रजा ने टी20 क्रिकेट इतिहास के सब रिकॉर्ड तोड़ डाले हैं. सबसे तेज शतक लगाने के मामले में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा को भी पीछे छोड़ दिया है.
![Fastest T20I Century: जिम्बाब्वे के सिकंदर रजा का तूफान, तोड़ा रोहित के सबसे तेज शतक का रिकॉर्ड sikandar raza fastest century in t20i cricket during zimbabwe vs gambia match surpasses rohit sharma david miller fastest t20 century Fastest T20I Century: जिम्बाब्वे के सिकंदर रजा का तूफान, तोड़ा रोहित के सबसे तेज शतक का रिकॉर्ड](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/10/23/6e9bb477a7f2c3f4793fc284a00d619f1729689749894975_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Sikanzar Raza Fastest T20I Hundred ZIM vs GAM: जिम्बाब्वे बनाम गांबिया टी20 मैच में रिकॉर्ड्स की झड़ी लग गई है. मेंस टी20 वर्ल्ड कप के अफ्रीका क्वालीफायर टूर्नामेंट में जिम्बाब्वे ने पहले बैटिंग करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 344 रन बनाए. इस मैच में जिम्बाब्वे के 3 बल्लेबाजों ने फिफ्टी और सिकंदर रजा ने ताबड़तोड़ अंदाज में शतक भी लगाया. सिकंदर के की इस सेंचुरी ने इंटरनेशनल टी20 क्रिकेट में सबसे तेज शतक लगाने के मामले में बड़े-बड़े दिग्गजों को पीछे छोड़ दिया है.
रोहित-मिलर सब रह गए पीछे
सिकंदर रजा जिम्बाब्वे की पारी के 8वें ओवर में बल्लेबाजी करने क्रीज पर उतरे. पहले 7 ओवर में ही टीम का स्कोर 115 रन हो चुका था और उसके बाद सिकंदर ने भी तूफानी अंदाज में बैटिंग की. उन्होंने गांबिया के गेंदबाजों की जमकर धुनाई करते हुए 20 गेंद में अपनी फिफ्टी पूरी की, लेकिन अगली 13 बॉल में ही उन्होंने अगले 50 रन बना डाले थे. इस तरह उन्होंने महज 33 गेंदों में शतक पूरा किया, जिससे वो अब टी20 क्रिकेट इतिहास में दूसरा सबसे तेज शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं.
इस लिस्ट में रोहित शर्मा और डेविड मिलर जैसे बड़े नाम भी शामिल हैं, उन दोनों ने 35 गेंद में टी20 मैच में शतक लगाया हुआ है. मगर सिकंदर रजा अब 33 गेंद में सेंचुरी पूरी करके उनसे आगे निकल गए हैं. ICC के फुल मेंबर देशों की बात करें तो अब सिकंदर रजा उनमें सबसे तेज शतक ठोकने वाले खिलाड़ी भी बन गए हैं. उन्होंने 43 गेंद में 133 रन की नाबाद पारी के दौरान 15 सिक्स और 7 चौके लगाए. सिकंदर जिम्बाब्वे के ऐसा पहले खिलाड़ी भी बन गए हैं, जिन्होंने इंटरनेशनल टी20 क्रिकेट में शतक लगाया है. उनके इस शतक की बदौलत जिम्बाब्वे टी20 क्रिकेट के इतिहास में 344 रन यानी सबसे बड़ा स्कोर खड़ा करने में कामयाब रही है.
यह भी पढ़ें:
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)