पांच वनडे मैचों की सीरीज के तीसरे मुकाबले में भारत ने न्यूजीलैंड को सात विकेट से हरा दिया. इस जीत के साथ ही भारतीय टीम ने सीरीज में 3-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली, इतना ही नहीं भारतीय टीम न्यूजीलैंड की धरती पर 10 साल बाद किसी वनडे सीरीज को जीतने में कामयाबी पाई.


सीरीज के तीसरे मुकाबले में भारतीय टीम के खिलाड़ियों ने शानदार खेल का प्रदर्शन किया. खास तौर से तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी लगातार दूसरे मैच में किवी बल्लेबाजों के लिए मुसीबत बनकर टूटे.


तीसरे वनडे मैच में मोहम्मद शमी ने 9 ओवर की गेंदबाजी में 41 रन देकर तीन विकेट अपने नाम किया. शमी को इस शानदार प्रदर्शन के मैन ऑफ द मैच चुना गया.


शमी ने जिस तरह से अपनी गेंदबाजी से सबको प्रभावित किया ठीक उसी तरह जब शमी कप्तान विराट कोहली के साथ मैन ऑफ द मैच का अवॉर्ड लेने पहुंचे तो उन्होंने अपनी अंग्रेजी से सबको चकित कर दिया.


दरअसल मैच के बाद न्यूजीलैंड के पूर्व खिलाड़ी और टीवी प्रेजेंटर साइमन डूल ने शमी सवाल किया तो शमी ने बिना हिचकिचाए आसानी से अपनी बात कही दी. लेकिन, इसके बाद डूल ने सभी को हैरान करते हुए शमी से उनकी अंग्रेजी की तारीफ हिंदी में बोल कर की.


शमी ने जब साइमन डूल के सवालों का जवाब दिया उसके बाद डूल ने हिंदी में शमी से कहा कि 'योर इंग्लिश बहुत अच्छी है'