Simon Doull On Pakistan: पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) के 8वें सीजन के दौरान बाबर आजम पर कॉमेंट्री के दौरान टिप्पणी की वजह से चर्चा में आने वाले दिग्गज कमेंटेटर साइमन डूल ने पाकिस्तान में रहने के दौरान हुए अनुभव पर काफी बड़ा खुलासा किया है. साइमन ने अपने एक बयान में कहा कि पाकिस्तान में उनके रहना जैसे जेल में रहने जैसा अनुभव था.


53 साल के साइमन डूल इस समय इंडियन प्रीमियर लीग के 16वें सीजन में कॉमेंट्री कर रहे हैं. साइमन ने पीएसएल सीजन के दौरान पेशावर जाल्मी टीम की कप्तानी कर रहे बाबर आजम ने एक मुकाबले में शतकीय पारी खेली थी, लेकिन इस दौरान उन्होंने अपने शतक को पूरा करने के दौरान काफी धीमी बल्लेबाजी की थी और इसी पर साइमन डूल ने उनकी आलोचना की थी. इसके बाद उनके लिए पाकिस्तान में रहना किसी सजा से कम साबित नहीं हुआ.


साइमन डूल ने जियो न्यूज से बात करते हुए अपने अनुभव को लेकर दिए बयान में कहा कि पाकिस्तान में रहना जेल में रहने जैसा है. मुझे बाहर जाने की अनुमति नहीं थी क्योंकि बाबर आजम के प्रशंसक मेरा इंतजार कर रहे थे और मैं बहुत दिनों तक बिना खाए रहा. यहां तक कि मुझे भी मानसिक रूप से प्रताड़ित किया गया, लेकिन ऊपर वाले की दया से मैं किसी तरह वहां से बच निकला.


न्यूजीलैंड की टीम इस समय पाकिस्तान के दौरे पर


पाकिस्तान में रहने के अपने अनुभव को लेकर साइमन डूल ने ऐसे समय बयान दिया है, जब न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम इस समय वहां पर लिमिटेड ओवर्स सीरीज खेलने के लिए पहुंची है. पाकिस्तान को 14 अप्रैल से न्यूजीलैंड के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज खेलनी है और इसके खत्म होने के बाद 27 अप्रैल से 5 वनडे मैचों की सीरीज भी खेलनी है.


 


यह भी पढ़ें...


6 छक्के और 2 चौके, इस सीजन आग उगल रहा है धोनी का बल्ला, 214 के स्ट्राइक रेट से बना रहे रन