CSK के खिलाफ करारी हार के बाद बदल जाएगा सनराइजर्स हैदराबाद के खेलने का तरीका? कोच ने किया खुलासा
Sunrisers Hyderabad: पिछले 2 मैचों में लगातार हैदराबाद को हार का सामना करना पड़ा है. RCB ने SRH को 35 रनों से हराया था. इसके बाद CSK ने पैट कमिंस की टीम को 78 रनों से करारी शिकस्त दी.
Simon Helmot On SRH vs RR: आज आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद के सामने राजस्थान रॉयल्स की चुनौती होगी. वहीं, दोनों टीमें राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम हैदराबाद में आमने-सामने होगी. भारतीय समयनुसार मुकाबला शाम 7.30 बजे शुरू होगा. इस वक्त राजस्थान रॉयल्स 9 मैचों में 16 प्वॉइंट्स के साथ टॉप पर काबिज है. जबकि सनराइजर्स हैदराबाद 9 मैचों में 10 प्वॉइंट्स के साथ पांचवें पायदान पर है. लिहाजा, पैट कमिंस की अगुवाई वाली सनराइजर्स हैदराबाद के लिए मैच बेहद अहम माना जा रहा है.
सनराइजर्स हैदराबाद के खेलने का तरीका बदल जाएगा?
दरअसल, पिछले 2 मैचों में लगातार सनराइजर्स हैदराबाद को हार का सामना करना पड़ा है. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरू ने सनराइजर्स हैदराबाद को 35 रनों से हराया था. इसके बाद चेन्नई सुपर किंग्स ने पैट कमिंस की टीम को 78 रनों से करारी शिकस्त दी. लेकिन क्या इस हार के बाद सनराइजर्स हैदराबाद के खेलने का तरीका बदल जाएगा? इस सवाल का जवाब दिया है कि सनराइजर्स हैदराबाद के अस्सिटेंट कोच साइमन हेल्मोट ने. साइमन हेल्मोट ने कहा कि हम आक्रामक क्रिकेट खेलना जारी रखेंगे. उन्होंने साफ तौर पर कहा कि इन हार के बावजूद हमारे खेलने के तरीकों में कोई बदलाव नहीं आने वाला है.
'हमारी टीम को इस तरह खलने का फायदा मिला है...'
सनराइजर्स हैदराबाद के अस्सिटेंट कोच साइमन हेल्मोट ने कहा कि हम आक्रामक क्रिकेट खेलते रहेंगे. साथ ही बाकी टीमें आक्रामक खेल को तवज्जो दे रही है. उन्होंने कहा कि हमारी टीम को इस तरह खलने का फायदा मिला है, हमने 5 मैच जीते हैं. हालांकि, पिछले 1-2 मैचों में जरूर हम हार गए, लेकिन हमारे रवैये में बदलाव नहीं होगा. बताते चलें कि आज राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स की टीमें आमने-सामने होगी. संजू सैमसन की अगुवाई वाली राजस्थान रॉयल्स प्वॉइंट्स टेबल में अपने दबदबे को कायम रखना चाहेगी, वहीं सनराइजर्स हैदराबाद लगातार 2 हार के बाद फिर से जीत की पटरी पर लौटना चाहेगी.
ये भी पढ़ें-
CSK vs PBKS: हार के बाद बेहद निराश दिखे ऋतुराज गायकवाड़, बताई कहां हो गई बड़ी गलती?