Pakistan Team Fast Bowlers Performance: वर्ल्ड क्रिकेट में पाकिस्तान टीम किसी एक विभाग में हमेशा खतरनाक साबित हुई है तो वह तेज गेंदबाजी. पाक टीम के क्रिकेट इतिहास में अब तक एक से एक महान तेज गेंदबाज देखने को मिले हैं, जिसमें वसीम अकरम से लेकर वकार यूनिस, शोएब अख्तर तक का नाम शामिल है. इसमें अब मौजूदा समय में शाहीन अफरीदी और हारिस रउफ इस जिम्मेदारी को आगे बढ़ा रहे हैं, जिसमें उन्हें नसीम शाह का भी बखूबी साथ देखने को मिल रहा है.


एशिया कप 2023 से पहले पाकिस्तानी तेज गेंदबाज इस समय शानदार फॉर्म में दिखाई दे रहे हैं. अफगानिस्तान के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज के पहले मुकाबले में शाहीन अफरीदी, हारिस रउफ और नसीम शाह की तिकड़ी ने मिलकर कुल 8 विकेट हासिल किए थे. इसमें हारिस ने 5 विकेट लेने का कारनामा किया था. अब वर्ल्ड क्रिकेट में साल 2019 के वनडे वर्ल्ड कप के बाद पाकिस्तान टीम के तेज गेंदबाजों का औसत भी बाकी अन्य टीम के मुकाबले काफी बेहतरीन देखने को मिला है.


पाकिस्तान टीम ने साल 2019 वनडे वर्ल्ड कप के बाद खेले 29 मैचों में 27 के औसत से 163 विकेट हासिल किए हैं. इसके बाद इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर बांग्लादेश टीम है, जिनके तेज गेंदबाजों ने 45 मैचों में 28.33 के औसत से 189 विकेट हासिल किए हैं. भारतीय टीम के तेज गेंदबाज इस लिस्ट में चौथे नंबर पर हैं, जिसमें उन्होंने 30.44 के औसत से 258 विकेट हासिल किए हैं.






एशिया कप में होगा भारतीय बल्लेबाजों का असली टेस्ट


आगामी एशिया कप में भारतीय टीम के बल्लेबाजी क्रम का असली इम्तिहान पाकिस्तानी तेज गेंदबाजी के सामने देखने को मिलेगा. 2 सितंबर को दोनों ही टीमों के बीच श्रीलंका के पल्लेकेले स्टेडियम में मुकाबला खेला जाएगा. लंबे समय के बाद भारतीय टीम अपनी पूरी क्षमता के साथ किसी टूर्नामेंट में खेलने उतरेगी. ऐसे में वर्ल्ड कप से पहले उसे अपनी तैयारियों को भी परखने का मौका मिलेगा.


 


यह भी पढ़ें...


वर्ल्ड कप से पहले पूर्व भारतीय दिग्गज को परेशान कर रही है हार्दिक की बॉलिंग फॉर्म, बोले- 2011 विश्व कप में...