हो गया अचंभा! पहले टीम को किया ऑलआउट, फिर 5 गेंदों में ही जीत लिया मैच; इंटरनेशनल क्रिकेट में हुआ कमाल
Mongolia vs Singapore: सिंगापुर ने मंगोलिया के खिलाफ मुकाबले में सिर्फ 5 गेंदों में ही जीत दर्ज कर ली. यह मुकाबला आईसीसी मेंस टी20 विश्व कप एशिया क्वालीफायर ए 2024 में हुआ.
![हो गया अचंभा! पहले टीम को किया ऑलआउट, फिर 5 गेंदों में ही जीत लिया मैच; इंटरनेशनल क्रिकेट में हुआ कमाल Singapore won T20 International match in just 5 balls against Mongolia ICC Mens T20 World Cup Asia Qualifier A 2024 हो गया अचंभा! पहले टीम को किया ऑलआउट, फिर 5 गेंदों में ही जीत लिया मैच; इंटरनेशनल क्रिकेट में हुआ कमाल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/09/05/c75be1fa7d484fdf0e055d529091c1691725521605377582_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Mongolia vs Singapore Match Won In Just 5 Balls: टी20 फॉर्मेट आने के बाद से क्रिकेट बहुत तेज हो चुका है. टी20 मुकाबलों में एक ओवर में 6 छक्के और 300 का स्कोर भी कई बार देखने को मिल चुका है. लेकिन इस बार टी20 क्रिकेट में बिल्कुल उलट हुआ, जहां एक टीम 10 ओवर में सिर्फ 10 रन बनाकर ऑलआउट हो गई और फिर विपक्षी टीम ने एक ओवर से पहले पांच गेंदों में ही मुकाबला जीत लिया. तो आइए जानते हैं कि यह कारनामा कब, कहां और कैसे हुआ.
अंचभित कर देने वाला यह कारनामा मंगोलिया और सिंगापुर के बीच खेले गए टी20 इंटरनेशनल मुकाबले में हुआ. मैच में मंगोलिया की टीम 10 ओवर में सिर्फ 10 रन बनाकर ऑलआउट हो गई. यानी आप कह सकते है कि मंगोलिया ने हर ओवर में 1 रन बनाया और 1 विकेट गंवाया. टीम के लिए सबसे बड़ा स्कोर जोलजावखलान शुरेंटसेटसेग और गैंडेम्बरेल गैनबोल्ड ने बनाया. दोनों बल्लेबाजों ने क्रमश: 02* और 02 रन बनाए. टीम के कुल 5 बल्लेबाज बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गए. टीम की तरफ से कोई भी बाउंड्री नहीं लगी. वहीं टीम के कुल 4 बल्लेबाजों ने सिर्फ 01-01 रन स्कोर किया.
मुकाबले में सिंगापुर ने टॉस जीतकर बॉलिंग करने का फैसला किया था, जिस पर उनके गेंदबाज पूरी तरह से खरे उतरे. सिंगापुर के लिए इस दौरान हर्ष भारद्वाज ने सबसे ज्यादा 6 विकेट झटके. इसके अलावा अक्षय पुरी ने 2 विकेट अपने नाम किए. राहुल शेषाद्रि और रमेश कालीमुथु ने 1-1 विकेट अपने खाते में डाला. सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले हर्ष भारद्वाज ने 4 ओवर फेंके, जिसमें 2 मेडन रहे. इसके अलावा अक्षय पुरी ने भी 4 ओवर फेंके, जिसमें 1 मेडन रहा.
लक्ष्य का पीछा करते हुए सिर्फ 5 गेंदों में जीता मैच
मंगोलिया को सिर्फ 10 रनों पर ऑलआउट करने के बाद लक्ष्य का पीछा करने उतरी सिंगापुर की टीम ने 5 गेंदों में 13/1 रन बनाकर जीत हासिल कर ली. इस दौरान टीम ने पारी की पहली ही गेंद पर कप्तान मनप्रीत सिंह (00) का विकेट खोया. फिर विलियम सिम्पसन ने 2 गेंदों में 6* रन और राउल शर्मा ने 2 गेंदों में 7* रन बनाकर टीम को जीत दिला दी. यह मुकाबला आईसीसी मेंस टी20 विश्व कप एशिया क्वालीफायर ए 2024 में खेला गया.
ये भी पढ़ें...
Watch: अफगानिस्तान ने अपने विरोधियों का वेलकम कर जीता दिल! खूब वायरल हो रहा है वीडियो
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)