विश्व क्रिकेट के महाने गेंदबाजों में से एक न्यूजीलैंड के दिग्गज रिचर्ड हैडली बोवेल (आंत) के कैंसर से पीड़ित हैं. न्यूजीलैंड क्रिकेट ने हेडली की पत्नी डायना हेडली के हवाले से बताया कि एक ट्यूमर को निकालने के लिए उन्हें सर्जरी करानी पड़ी है.


क्रिकेट बोर्ड ने एक बयान में कहा, "उन्हें कैंसर के बारे में तब पता चला जब उन्होंने पिछले महीने अपना रूटीन चेकअप कराया था. उनका ऑपरेशन सफल रहा और अब वह इससे उबर रहे हैं."


डियानी ने कहा कि 66 वर्षीय हैडली की जल्द ही कीमोथेरेपी की जाएगी और ‘‘उम्मीद है कि वह पूरी तरह से स्वस्थ हो जाएंगे.’’


66 साल के हेडली न्यूजीलैंड के महान क्रिकेटरों में गिने जाते हैं. 1980 के समय वह इमरान खान, इयान बॉथम और कपिल देव जैसे बड़े नामों की तरह ही ऑलराउंडर के रूप में टीम शामिल थे. उन्हें को दुनिया के सर्वकालिक महान तेज गेंदबाजों में गिना जाता है. वह टेस्ट क्रिकेट में 400 से अधिक विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज थे. उन्होंने 1990 में संन्यास लिया. अपने करियर में हैडली ने 86 टेस्ट मैचों में 22.29 की औसत से 431 विकेट लिए.


इसके अलावा उन्होंने एक बल्लेबाज के रूप में भी अपनी छाप छोड़ी तथा 27.16 की औसत से 3124 रन बनाये जिसमें दो शतक और 15 अर्धशतक शामिल रहे.


ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के खिलाफ पहली टेस्ट सीरीज जीत में उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया था. हेडली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 130 रन देकर सात विकेट झटके थे जबकि इंग्लैंड के खिलाफ 100 रन देकर 10 विकेट अपने नाम किए थे.


साल 1990 में अपने आखिरी इंग्लैंड दौरे पर हेडली को क्रिकेट में उनकी उपलब्धियों के लिए नाइटहुड की उपाधि से सम्मानित किया गया था.