Sir Viv Richards: अगर आप क्रिकेट के शौकीन हैं, तो आपने विव रिचर्ड्स का नाम तो जरूर सुना होगा. वेस्टइंडीज के इस पूर्व क्रिकेटर का जलवा उनके संन्यास लेने के कई दशकों के बाद भी कायम है. अपने जमाने में इस क्रिकेटर ने ऐसा क्रिकेट खेला था, कि आजतक उनकी बराबरी कोई नहीं कर पाया है, इसलिए उन्हें सिर्फ विव रिचर्ड्स नहीं, सर विव रिचर्ड्स कहा जाता है. 1970-80 के दशक में सर विव रिचर्ड्स बिना हेमलेट के ही दुनिया के कई दिग्गज तेज गेंदबाजी की ऐसी धुनाई करते थे, जैसे आज के जमाने में बल्लेबाज हेलमेट पहनकर भी नहीं कर पाते. 


विव रिचर्ड्स जैसा कौन है?


वेस्टइंडीज के इस महान पूर्व क्रिकेटर से जब पूछा गया कि आज के जमाने में उन्हें उनके जैसे स्टाइल, एटीट्यूड, और स्वैग जैसा क्रिकेटर कौन लगता है? इसके लिए उन्हें 4 खिलाड़ियों का विकल्प भी दिया गया, जिसमें ऑस्ट्रेलिया स्टीव स्मिथ, इंग्लैंड के जो रूट, न्यूज़ीलैंड के केन विलियमसन और भारत के विराट कोहली का नाम शामिल था. सर विव रिचर्ड्स ने बिना सोचे, एक झटके में जवाब दिया, ऐसा क्रिकेटर सिर्फ एक ही विराट कोहली. उन्होंने कहा कि आज के जमाने में मेरा जैसा स्टाइल, स्वैग और एटीट्यूड रखने वाला क्रिकेट बिना किसी शक के सिर्फ एक ही है, और वो विराट कोहली हैं.




 


सर विव रिचर्ड्स और विराट कोहली के रिकॉर्ड्स


विराट कोहली के लिए सर विव रिचर्ड्स का ऐसा कमेंट वाकई एक बहुत बड़ी बात है. आइए अब हम आपको दिखाते हैं कि सर विव रिचर्ड्स के बात का इतना ज्यादा महत्व क्यों हैं, और उन्होंने विराट कोहली को इतना महत्व क्यों दिया है. इसका जवाब आप इन दोनों महान क्रिकेटर्स के आंकड़ों को देखकर लगा सकते हैं. सर विव रिचर्ड्स ने 1974 से 1991 के बीच में कुल 121 टेस्ट मैचों में 50.23 की औसत से 8,540 रन बनाए थे, जिसमें 24 शतक, और 45 अर्धशतक शामिल थे. वहीं, वनडे फॉर्मेट में उन्होंने 187 मैचों खेले थे, और 47 की औसत से 6,721 रन बनाए थे. इस दौरान उन्होंने 11 शतक, और 45 अर्धशतक लगाए थे.


विराट कोहली ने 2008 से 2023 के बीच में कुल 111 टेस्ट मैच खेले हैं, और 49.29 की औसत से 8,676 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 29 शतक, और 29 अर्धशतक भी लगाए हैं. वहीं, वनडे फॉर्मेट में विराट ने 292 मैचों में 58.67 की औसत से 13,848 रन बनाए हैं, जिनमें 50 शतक और 72 अर्धशतक शामिल हैं.


यह भी पढ़ें: टीम इंडिया ने इन 5 सवालों का जवाब जल्द नहीं ढूंढा तो, टी20 वर्ल्ड कप जीतना भी मुश्किल होगा