Sir Vivian Richards In Indian Dressing Room: भारत ने बांग्लादेश को 50 रनों से हराया. इस तरह रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम ने सुपर-8 राउंड में लगातार दूसरी जीत दर्ज की. इससे पहले टीम इंडिया ने अफगानिस्तान को हराया था. पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने 20 ओवर में 5 विकेट पर 196 रनों का स्कोर बनाया. जिसके जवाब में बांग्लादेश 20 ओवर में 8 विकेट पर महज 146 रन बना सका.


भारतीय टीम की जीत के बाद वेस्टइंडीज के पूर्व दिग्गज सर विवियन रिचर्ड्स टीम इंडिया की ड्रेसिंग रूम में आए. इस दौरान उन्होंने सूर्यकुमार यादव को बेस्ट फील्डर का अवॉर्ड दिया. साथ ही सर विवियन रिचर्ड्स ने भारतीय खिलाड़ियों के बीच अपनी बात रखी.


उन्होंने कहा कि आपने अच्छी क्रिकेट खेली, उस टीम के बारे में क्या कहूं जिसमें खुद इतने सारे शानदार खिलाड़ी हैं. इसके बाद उन्होंने मजाकिया अंदाज में कहा कि वेस्टइंडीज की टीम अच्छा नहीं करती है तो मैं भारतीय टीम का सपोर्ट करूंगा. इसके बाद ड्रेसिंग रूम में सब हंसने लगे. बहरहाल, आप सब लोगों को यहां देखकर अच्छा लग रहा है. साथ ही उन्होंने ऋषभ पंत की तारीफ की. सर विवियन रिचर्ड्स ने कहा कि उस हादसे के बाद आपको वापस मैदान पर देखकर अच्छा लग रहा है.






सर विवियन रिचर्ड्स आगे कह रहे हैं कि भारतीय टीम जिस अंदाज में क्रिकेट खेल रही हैं, देखकर मजा आ रहा है, मैं इसको एंजॉय कर रहा हूं. इसके बाद वह अपनी बात खत्म करने के बाद भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत से गले मिलते हैं. इस दौरान सर विवियन रिचर्ड्स विकेटकीपर बल्लेबाज को पॉकेट मैन कहते हैं, जिसके बाद सब हंसने लगते हैं. साथ ही सर विवियन रिचर्ड्स आखिरी में कहते हैं आप सब लोगों को आगे के लिए शुभकामनाएं... बहरहाल, सोशल मीडिया पर भारतीय खिलाड़ियों संग सर विवियन रिचर्ड्स की तस्वीरें खूब वायरल हो रही हैं. इसके अलावा सोशल मीडिया यूजर्स लगातार कमेंट्स कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.


ये भी पढ़ें-


T20 World Cup 2024: टी20 वर्ल्ड कप के सुपरस्टार हैं हार्दिक पांड्या! आंकड़े कर रहे तस्दीक


T20 World Cup 2024: अफगानिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया को हराकर चौंकाया, जानें टी20 वर्ल्ड कप के टॉप उलटफेर