वेस्टइंडीज के महान बल्लेबाज सर विवियन रिचर्डस को उन बल्लेबाजों में शुमार किया जाता है जिन्होंने क्रिकेट के खेल को पूरी तरह से बदल कर रख दिया. विवियन रिचर्डस की पहचान बिना हेलमेट के बल्लेबाजी करने वाले खिलाड़ियों में से भी है. अपने समय में इस बल्लेबाज ने कई घातक गेंदबाजों का सामना किया, लेकिन हेलमेट नहीं पहना. रिचर्डस ने आस्ट्रेलिया के पूर्व खिलाड़ी शेन वाटसन के साथ बात करते हुए कहा कि वह बिना हेलमेट पहनने के कारण उठने वाले जोखिम के साथ सहज थे.
रिचर्ड्स ने वाटसन से पोडकास्ट पर कहा, "खेल के प्रति जुनून इतना था कि मैं जिस खेल को प्यार करता हूं, उसे खेलते हुए मर भी जाता तो दुख नहीं होता." रिचर्डस ने कहा कि वह दूसरे खेलों में उन खिलाड़ियों से प्रेरित होते थे जो अपनी जान जोखिम में डालते थे.
पूर्व बल्लेबाज ने कहा, "मैं दूसरे खेलों के पुरुष और महिला खिलाड़ियों को देखता था जो किसी भी हद तक अपने खेल का सम्मान करते थे. मैं फॉर्मूला-1 में रेसर को कार चलाते देखता था. इससे ज्यादा खतरनाक क्या हो सकता है."
रिचर्डस ने यह भी बताया कि उनके डेंटिस्ट ने उनको माउथ गार्ड लगाने की सलाह दी थी लेकिन उन्होंने ऐसा इसलिए नहीं किया कि वो फिर चुइंगगम नहीं चबा सकते थे. उन्होंने कहा, "मेरे डेंटिस्ट ने मुझे माउथपीस दिया था जो मैंने कुछ बार इस्तेमाल किया लेकिन मैं चुइंगगम नहीं खा पाता था, इसलिए मैंने नहीं लगाया."
BCCI वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए खिलाड़ियों से करेगा बात, फिटनेस चार्ट को लेकर होगी चर्चा
IPL 2020: आईपीएल 13 का आयोजन जुलाई में हो सकता है, सामने आई है यह बड़ी जानकारी