सिराज और आकाशदीप की जगह इन गेंदबाजों को टीम में करें शामिल, सिडनी टेस्ट के लिए पूर्व दिग्गज ने दी सलाह
Siraj And Akash Deep: तेद गेंदबाज मोहम्मद सिराज और आकाशदीप मेलबर्न टेस्ट की पहली पारी में टीम इंडिया के लिए कुछ खास प्रभाव नहीं छोड़ सके. आकाशदीप ने 2 विकेट चटकाए, जबकि सिराज ने कोई विकेट नहीं लिया.
Siraj And Akash Deep Sydney Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 का चौथा टेस्ट मेलबर्न में खेला जा रहा है. इस मुकाबले में टीम इंडिया की तरफ से खराब गेंदबाजी का मुजाहिरा पेश किया गया. सिर्फ बुमराह ही ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों के सामने कारगर साबित हुए. सिराज तो पूरी तरह से फ्लॉप साबित हुए. वहीं आकाशदीप भी ज्यादा प्रभाव नहीं छोड़ सके. अब पूर्व भारतीय दिग्गज बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने सिडनी टेस्ट से पहले कहा कि सिराज और आकाशदीप की जगह हर्षित राणा और प्रसिद्ध कृष्णा को मौका दिया जाना चाहिए.
मेलबर्न टेस्ट का दूसरा दिन खत्म होने के बाद गावस्कर की तरफ से कहा गया कि सिराज और आकाशदीप टीम के मुख्य तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह का सपोर्ट नहीं कर पा रहे हैं. सिराज को बताया जाना चाहिए कि वह तेज गेंदबाजों को सपोर्ट करने वाली पिचों पर अच्छा परफॉर्म नहीं कर पा रहे हैं. आगे कहा कि सिराज को बताया जाना चाहिए कि उन्हें ड्रॉप किया जाएगा, बल्कि रेस्ट नहीं दिया जाएगा. पूर्व भारतीय दिग्गज ने कहा कि जब गेंदबाजों को रेस्ट दिया जाता है, तो वह अपने खेल में सुधार नहीं करते हैं.
सिराज-आकाश नहीं कर रहे बुमराह का सपोर्ट
गावस्कर ने कहा कि सिराज और आकाशदीप मुख्य पेसर जसप्रीत बुमराह का सपोर्ट नहीं कर रहे हैं. सिडनी टेस्ट में हर्षित राणा और प्रसिद्ध कृष्णा को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जाना चाहिए. अब देखना दिलचस्प होगा कि भारतीय कप्तान रोहित शर्मा सिडनी टेस्ट में टीम की प्लेइंग इलेवन में क्या बदलाव करते हैं.
मेलबर्न टेस्ट में सिराज और आकाशदीप का प्रदर्शन
मेलबर्न टेस्ट की पहली पारी में मोहम्मद सिराज 23 ओवर फेंके, जिसमें उन्होंने 5.30 की इकॉनमी से 122 रन खर्चे. सिराज को इस दौरान कोई विकेट नहीं मिला. वहीं आकाशदीप ने पहली पारी में 26 ओवर फेंके, जिसमें उन्होंने 3.60 की इकॉनमी से 94 रन खर्चे. इस दौरान आकाश ने 2 विकेट चटकाए.
ये भी पढ़ें...
INDW vs WIW: भारत ने वेस्टइंडीज का किया सूपड़ा साफ, तीसरा वनडे 5 विकेट से जीती टीम इंडिया