सिराज ने खोला दिल का राज, बताया पिता के निधन के बाद कैसे कोच शास्त्री ने की मदद
मोहम्मद सिराज ने ऑस्ट्रेलियाई दौरे के दौरान टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू किया. लेकिन सिराज के लिए ऑस्ट्रेलिया दौरा बेहद ही कठिन था, क्योंकि इसी दौरान उनके पिता का निधन हो गया था. सिराज को हालांकि टीम मैनेजमेंट का साथ मिला.
तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज डेब्यू करने के 6 महीने बाद ही टीम इंडिया का अहम हिस्सा बन गए हैं. लेकिन मोहम्मद सिराज के लिए यह सफर आसान नहीं रहा है. पिछले साल ऑस्ट्रेलियाई दौरे के दौरान मोहम्मद सिराज ने अपने पिता को हमेशा के लिए खो दिया. टीम इंडिया के लिए सिराज हालांकि ऑस्ट्रेलिया में ही रूके रहे और उन्होंने बेहद सफल डेब्यू किया. सिराज ने बताया है कि टीम इंडिया के कोच रवि शास्त्री ने मुश्किल वक्त में उनका सबसे ज्यादा साथ दिया.
मोहम्मद सिराज ने खुलासा किया कि रवि शास्त्री की प्रेरणादायी बातों के कारण उन्होंने टीम के आस्ट्रेलिया दौरे के दौरान अपने पिता के निधन के बाद स्वदेश लौटने के विचार को बदल दिया. इस तेज गेंदबाज के अनुसार मेलबर्न में दूसरे टेस्ट से पहले शास्त्री ने उन्हें कहा था, ''तू टेस्ट मैच खेल, देख तुझे पांच विकेट मिलेंगे. तेरे डैडी की दुआ तेरे साथ होगी.''
सिराज को अपने पिता के निधन की खबर 20 नवंबर को मिली थी और इसके एक महीने से कम समय बाद एडीलेड में चार मैचों की टेस्ट सीरीज शुरू होनी थी. सिराज मेलबर्न में अपने डेब्यू टेस्ट में 77 रन देकर पांच विकेट लेने में कामयाब रहे. सिराज ने कहा, ''मैच के बाद रवि सर ने बहुत खुश होकर बोले, तुझे बोला था ना कि पांच विकेट मिलेंगे. मेरा आत्मविश्वास काफी बढ़ गया जब मेरे कोचों ने इस तरह से मुझे प्रेरित किया.''
टीम मैनेजमेंट ने की मदद
सिर्फ शास्त्री ही नहीं बल्कि पूरा टीम प्रबंधन सिराज का समर्थन कर रहा था. सिराज ने कहा, ''विराट भाई हमेशा मदद करते हैं. दो साल पहले जब मैं आईपीएल में अच्छा नहीं कर सका तो उन्होंने मेरी काबिलियत पर भरोसा दिखाया और रॉयल चैलेंजर्स बेंगोलर में मुझे कायम रखा और मैं इसके लिये उनका शुक्रगुजार हूं.''
ऑस्ट्रेलियाई दौरे के बाद से ही सिराज की गेंदबाजी में बड़ा बदलाव आया है. इंडियन प्रीमियर लीग के 14वें सीजन के स्थगित होने से पहले सिराज बेहतरीन फॉर्म में नज़र आ रहे थे. न्यूजीलैंड के खिलाफ आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में सिराज का खेलना तय माना जा रहा है.
PSL: 9 जून से दोबारा शुरू होगा पीएसएल का छठा सीजन, इस दिन खेला जाएगा फाइनल