मुंबई की एक इमारत में लगी भीषण आग, IPL के पूर्व स्टार क्रिकेटर की बहन और भतीजे की मौत
Paul Valthaty Family Accident: आईपीएल के पूर्व क्रिकेटर पॉल वाल्थाटी के परिवार के साथ एक भीषण हादसा हो गया, जिसमें उनकी बहन और भतीजे की मौत हो गई.
Paul Valthaty: सोमवार, 23 अक्टूबर 2023 को मुंबई की कांदिवली स्थित एक इमारत में आग लग गई. इस भीषण अग्निकांड में कई लोगों की मौत हो गई और काफी लोग घायल भी हो गए. मुंबई के कांदिवली पश्चिम में मौजूद एक आठ मंजिला इमारत में आग गई, जिसमें आईपीएल के पूर्व क्रिकेटर पॉल वाल्थाटी की बहन और आठ वर्षीय भतीजे की मौत हो गई. मुंबई में हुए इस हादसे में तीन लोगों के घायल होने की भी ख़बर आ रही है.
इस आग में जान गवांने वाले पॉल वाल्थाटी की बहन का नाम ग्लोरी रॉबर्ट्स था, जिनकी उम्र 43 साल है. ग्लोरी रॉबर्ट्स के बेटे यानी पॉल वाल्थाटी के भतीजे का नाम जोशुआ है. इन दोनों को महावीर नगर में पावन धाम मंदिर के करीब एक इमारत वीणा संतूर में पाया गया है. हालांकि, अभी तक इस बात पता नहीं चल पाया है कि वो दोनों वहां कैसे पहुंचे. रॉबर्ट्स चौथी मंजिल के फ्लैट 420 और 421 में रहती थी. इस भीषण आग हादसे के वक्त आईपीएल खेल चुके पॉल वाल्थाटी भी उसी घर में मौजूद थे. इमारत में आग लगने की वजह फ्लैट नंबर-121 की रसोई घर में लगी आग थी.
पॉल वाल्थाटी का आईपीएल करियर
पॉल वाल्थाटी इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल में पंजाब किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के लिए खेल चुके हैं. पॉल वाल्थाटी ने आईपीएल 2009 से 2013 के बीच में कुल 23 आईपीएल मैच खेले हैं. इस दौरान उन्होंने 22.95 की औसत और 120.81 की स्ट्राइक रेट से कुल 505 रन बनाए हैं. इस दौरान पॉल ने एक शतक और 2 अर्धशतक लगाए थे. उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 120 रनों का था जो उन्होंने पंजाब किंग्स की ओर से खेलते हुए बनाया था.
आईपीएल 2011 का सीजन पॉल ने किंग्स इलेवन पंजाब (अब पंजाब किंग्स) की ओर से खेला था. वो सीजन पॉल के लिए सबसे अच्छा आईपीएल सीजन रहा था. पॉल ने आईपीएल 2011 में 14 मैच खेले थे, जिनमें 35.61 की औसत और 136.98 की स्ट्राइक रेट से कुल 463 रन बनाए थे. इसी सीज़न में उन्होंने आईपीएल करियर का एकमात्र शतक भी लगाया था.