IND vs IRE: आयरलैंड दौरे पर वीवीएस लक्ष्मण या राहुल द्रविड़ नहीं बल्कि यह दिग्गज होगा टीम इंडिया का कोच, जानिए वजह
VVS Laxman: आयरलैंड दौरे पर भारतीय टीम के कोच सितांशू कोटक होंगे. ऐसा माना जा रहा था कि टीम इंडिया के नियमित कोच राहुल द्रविड़ की जगह आयरलैंड दौरे पर वीवीएस लक्ष्मण कोच के तौर पर होंगे.
Sitanshu Kotak Profile: भारतीय टीम आयरलैंड के खिलाफ 3 टी20 मैचों की सीरीज खेलेगी. इस सीरीज में टीम इंडिया के कप्तान जसप्रीत बुमराह होंगे. इसके अलावा कोचिंग स्टाफ में भी बदलाव देखने को मिलेगा. दरअसल, ऐसा माना जा रहा था कि टीम इंडिया के नियमित कोच राहुल द्रविड़ की जगह आयरलैंड दौरे पर वीवीएस लक्ष्मण कोच के तौर पर होंगे, लेकिन अब बड़ी खबर सामने आ रही है. आयरलैंड दौरे पर भारतीय टीम के कोच सितांशू कोटक होंगे.
वीवीएस लक्ष्मण की जगह सितांशू कोटक क्यों मिली जिम्मेदारी?
लेकिन वीवीएस लक्ष्मण की जगह सितांशू कोटक को आयरलैंड दौरे के लिए टीम इंडिया का कोच क्यों बनाया गया? दरअसल, बैंगलोर स्थित नेशनल क्रिकेट एकेडमी में वीवीएस लक्ष्मण इमर्जिंग कैंप का हिस्सा रहेंगे. इस दौरान वह युवा खिलाड़ियों की काबिलियत को परखने की कोशिश करेंगे. वहीं, भारत-आयरलैंड सीरीज का आयोजन 18 अगस्त से होना है. इस दौरे पर भारतीय टीम के नियमित कोच राहुल द्रविड़ और बाकी कोचिंग स्टाफ टीम के साथ नहीं होंगे, दरअसल राहुल द्रविड़ समेत बाकी कोचिंग स्टाफ के सदस्यों को आराम दिया गया है. हालांकि, एशिया कप के लिए राहुल द्रविड़ बतौर कोच टीम इंडिया के साथ जुड़ जाएंगे.
सितांशू कोटक कौन हैं?
बहरहाल, आयरलैंड दौरे पर सितांशू कोटक टीम इंडिया के कोच की भूमिका में होंगे. लेकिन क्या आप सितांशू कोटक के बारे में जानते हैं? दरअसल, सितांशू कोटक भारत-ए टीम के हेड कोच हैं. इसके अलावा वह बैंगलोर स्थित नेशनल क्रिकेट एकेडमी में बैटिंग कोच हैं. सितांशू कोटक के अलावा आयरलैंड दौरे पर साइराज बहुतुले भारतीय टीम के गेंदबाजी कोच होंगे. मंगलवार को सितांशू कोटक, साइराज बहुतुले जसप्रीत बुमराह की अगुवाई वाली टीम इंडिया के साथ डबलिन के लिए रवाना होंगे.
आयरलैंड दौरे के लिए टीम इंडिया स्क्वॉड-
जसप्रीत बुमराह (कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़ (उप-कप्तान), यशस्वी जयसवाल, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, संजू सैमसन (विकेटकीपर), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), शिवम दुबे, वाशिंगटन सुंदर, शाहबाज़ अहमद, रवि बिश्नोई, प्रसिद्ध कृष्णा, अर्शदीप सिंह , मुकेश कुमार और आवेश खान
ये भी पढ़ें-
IND vs WI: टीम इंडिया के इन दो युवा बल्लेबाजों से गेंदबाजी करवाना चाहते हैं कोच, बताया क्या है कारण