एक्सप्लोरर
अजीत अगरकर बन सकते हैं चीफ सेलेक्टर, लिस्ट में सबसे पुराने शिवरामाकृष्णन भी शामिल
बीसीसीआई ने पिछले हफ्ते सीनियर और जूनियर भारतीय टीम और महिला क्रिकेट टीम के लिए सेलेक्टर्स के अप्लिकेशन मंगाए थे. ऐसे में शुक्रवार को डेडलाइन खत्म हो चुकी है.
![अजीत अगरकर बन सकते हैं चीफ सेलेक्टर, लिस्ट में सबसे पुराने शिवरामाकृष्णन भी शामिल sivaramakrishnan oldest agarkar most capped final list of candidates for indian team selectors posts अजीत अगरकर बन सकते हैं चीफ सेलेक्टर, लिस्ट में सबसे पुराने शिवरामाकृष्णन भी शामिल](https://static.wahcricket.com/prod/wp-content/uploads/2020/01/AGARKAR.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
पूर्व भारतीय क्रिकेटर्स चेतन शर्मा, लक्ष्मण शिवरामाकृष्णन, नयन मोंगिया, अबे कुरूविल्ला और अजीत अगरकर ने भारतीय क्रिकेट टीम के सेलेक्शन कमेटी में बची 2 सीटों के लिए आवेदन दिए हैं. ये सबकुछ बीसीसीआई के अंतर्गत आता है. बीसीसीआई ने पिछले हफ्ते सीनियर और जूनियर भारतीय टीम और महिला क्रिकेट टीम के लिए सेलेक्टर्स के अप्लिकेशन मंगाए थे. ऐसे में शुक्रवार को डेडलाइन खत्म हो चुकी है.
रिपोर्ट के अनुसार शिवरामाकृष्णन इस लिस्ट में सबसे पुराने सदस्य हैं जिन्होंने इस पोस्ट के लिए अप्लाई किया है जबकि मोंगिया पूर्व विकेटकीपर हैं और इसके बाद अगरकर हैं जिन्होंने टीम इंडिया के लिए 26 टेस्ट और 191 वनडे मैच खेले हैं.
रिपोर्ट में ये भी कहा गया है कि वेनकटेश प्रसाद, राजेश चौहान, अमय खुरासिया ने भी सेलेक्टर्स पोस्ट के लिए अप्लाई किया था. बता दें कि सेलेक्टर की ये कुर्सी उस वक्त खाली हुई जब एमएसके प्रसाद ने अपना कार्यकाल पूरा किाय. इसके बाद प्रसाद के कार्यकाल को बढ़ाया गया था.
हालांकि अभी तक इस बात की पुष्टि नहीं हो पाई है कि सेलेक्टर का इंटरव्यू कौन लेगा लेकिन बीसीसीआई के अनुसार ये इंटरव्यू सीएए ही नियुक्त करेगा.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, स्पोर्ट्स और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
इंडिया
क्रिकेट
इंडिया
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)