एसोसिएट देशों के छह खिलाड़ियों की होगी आईपीएल में नीलामी
नई दिल्ली: बीसीसीआई ने आईपीएल नीलामी में पहली बार अफगानिस्तान के पांच खिलाड़ियों को शामिल करने का फैसला किया है जिसमें आक्रामक विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद शहजाद भी शामिल हैं जिन्होंने भारत में पिछले विश्व टी20 के दौरान अपनी बल्लेबाजी से सुखिर्यां बटोरी थी.
इसके अलावा अफगानिस्तान के बल्लेबाज असगर स्टेनिकजई, तेज गेंदबाज दौलत जादरान, ऑलराउंडर मोहम्मद नबी और गेंदबाज राशिद खान अरमान को भी नीलामी में शामिल किया गया है. नीलामी में शामिल एसोसिएट देशों के छठे क्रिकेट भारत में जन्में यूएई के चिराग सूरी हैं.
शहजाद का आधार मूल्य 50 लाख रूपये है और वह अफगानिस्तान के सबसे लोकप्रिय क्रिकेटरों में से एक है. उन्होंने 55 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में एक शतक और 11 अर्धशतक की मदद से 136 से अधिक के स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं.
जादरान का आधार मूल्य 30 लाख, राशिद खान का 50 लाख, स्टेनिकजई का 20 लाख और नबी का 30 लाख रूपये है.