एक्सप्लोरर
Advertisement
6 सदस्यों को भारतीय क्रिकेट टीम के कोच पद के लिए किया गया शॉर्टलिस्ट, रवि शास्त्री भी लिस्ट में शामिल
हेसन और मूडी के अलावा सिमन्स भी आयरलैंड और अफगानिस्तान के कोच रहे चुके हैं. अगर भारतीय टीम के सपोर्ट स्टाफ की अगर बात करें तो इसमें गेंदबाजी कोच भरत अरूण हैं तो वहीं बल्लेबाजी कोच संजय बांगर और फील्डिंग कोच आर श्रीधर हैं.
भारतीय क्रिकेट टीम के कोच को लेकर अभी भी कुछ साफ नहीं है. 6 उम्मीदवारों को एक सूची में शामिल कर शॉर्टलिस्ट किया गया है जहां इन्हीं लोगों में से कोई एक व्यक्ति भारतीय टीम का कोच बनेगा. लिस्ट में रवि शास्त्री का भी नाम है. 6 सदस्यों की अगर बात करें तो इसमें न्यूजीलैंड के माइक हेसन, पूर्व ऑस्ट्रेलियाई ऑल राउंडर और श्रीलंका के कोच टॉम मूडी, वेस्टइंडीज के ऑल राउंडर और अफगानिस्तान के कोच फिल सिमन्स, भारत के पूर्व मैनेजर लालचंद राजपूत और भारत के पूर्व फील्डिंग कोच रॉबिन सिंह शामिल हैं.
सारे सदस्य क्रिकेट एडवाइजरी कमेटी के हेड के सामने अपना प्रेजेंटेशन देंगे जो कपिल देव हैं. इन सब चीजों के एक हफ्ते बाद भारतीय टीम के नए कोच का चुनाव हो जाएगा.
इन सभी 6 सदस्यों को सीएसी के सामने इंटरव्यू देना होगा. इस बात की जानकारी एक सीनियर बीसीसीआई अधिकारी ने दी. वेस्टइंडीज के लिए रवाना होने से पहले विराट कोहली ने कहा था कि वो एक बार फिर रवि शास्त्री को कोच पद पर देखना चाहते हैं. बता दें कि वर्ल्ड में सेमीफाइनल में मिली हार के बाद टीम के कोच को फजीहत झेलनी पड़ी थी.
फिल्हाल अगर भारतीय टीम के सपोर्ट स्टाफ की अगर बात करें तो इसमें गेंदबाजी कोच भरत अरूण हैं तो वहीं बल्लेबाजी कोच संजय बांगर और फील्डिंग कोच आर श्रीधर हैं. इन सभी को वर्ल्ड कप के बाद 45 दिनों का एक्सटेंशन पीरियड दिया गया था.
हेसन और मूडी के अलावा सिमन्स भी आयरलैंड और अफगानिस्तान के कोच रहे चुके हैं. सिमन्स वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के भी कोच रहे चुके हैं जिनकी बदौलत टीम ने साल 2016 का वर्ल्ड टी20 टूर्नामेंट अपने नाम किया था.
वहीं अगर भारतीय पूर्व खिलाड़ियों की बात करें रॉबिन सिंह उस दौरान भारतीय टीम के फील्डिंग कोच थे जब महेंद्र सिंह की कप्तानी वाली टीम ने साल 2007 में वर्ल्ड टी20 पर अपना कब्जा जमाया था. राजपूत उस दौरान हेड कोच थे.
हेसन हाल ही में आईपीएल की टीम किंग्स इलेवन पंजाब के साथ जुड़े थे. वहीं वो न्यूजीलैंड की टीम के 6 सालों तक कोच रहे थे.
भारतीय टीम साल 2016 के वर्ल्ड टी20 कप को जीत नहीं पई थी तो वहीं टीम साल 2015 और 2019 वर्ल्ड कप भी नहीं जीत पाई. इस दोनों दौरान शास्त्री कोच थे. शास्त्री टीम के डायरेक्टर साल 2016 तक थे जब टीम वर्ल्ड टी20 के फाइनल में हार गई थी. इसके बाद कुंबले को साल 2017 में हेड कोच बनाया गया.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, स्पोर्ट्स और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
महाराष्ट्र
टेलीविजन
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
Advertisement
राजेश शांडिल्यसंपादक, विश्व संवाद केन्द्र हरियाणा
Opinion