एशिया कप में भारत की पहली टक्कर किस टीम के साथ होगी इस बात का पता बुधवार से शुरू हो रहे क्वालीफाइर्स मुकाबले के बाद चलेगा. मलेशिया में खेले जाने वाले क्वालीफाइर्स मुकाबले में मेजबान देश के साथ कुल 6 टीमें भाग ले रही है जिनमें हांगकांग,ओमान, यूएई, सिंगापुर और नेपाल की टीमें शामिल हैं.
क्वालीफाइर्स मुकाबला राउंड रॉबिन के आधार पर खेला जाएगा जिसमें टॉप की दो टीमें फाइनल में पहुंचेगी. 6 सितंबर को होने वाले फाइनल में जीतने वाली टीम यूएई में 15 सितंबर से शुरू हो रहे एशिया की छठी टीम बनेगी.
क्वालीफाइर्स जीतने वाली टीम को भारत और पाकिस्तान के साथ ग्रुप ए में रखा गया है. जहां उसका पहला मुकाबला 16 सिंतबर को पाकिस्तान के साथ होगा वहीं भारत अपना पहला मुकाबला 18 सिंतंबर को क्वालीफायर के खिलाफ खेलेगा.
आपको बता दें कि क्वालीफाइर्स की छह टीमों में सिर्फ नेपाल और यूएई की टीम को आईसीसी से मान्यता मिली है ऐसे में 30 अगस्त को होने वाला इनका मुकाबला अंतरराष्ट्रीय वनडे मैच की श्रेणी में आएगा.
29 अगस्त
मलेशिया vs हांगकांग
नेपाल vs ओमान
संयुक्त अरब अमीरात vs सिंगापुर
30 अगस्त
संयुक्त अरब अमीरात vs नेपाल
हांगकांग vs सिंगापुर
मलेशिया vs ओमान
1 सितंबर
ओमान vs सिंगापुर
मलेशिया vs नेपाल
संयुक्त अरब अमीरात vs हांगकांग
2 सितंबर
हांगकांग vs ओमान
मलेशिया vs संयुक्त अरब अमीरात
नेपाल vs सिंगापुर
4 सितंबर
मलेशिया vs सिंगापुर
संयुक्त अरब अमीरात vs ओमान
नेपाल vs हांगकांग
6 सितंबर, फाइनल
पहले नंबर की टीम vs दूसरे नंबर की टीम