Watch: पाकिस्तानी T20 टीम और सपोर्ट स्टाफ के बीच छक्के लगाने का कॉम्पिटिशन, जानिए किसने मारी बाजी
PAK vs NZ: न्यूजीलैंड के खिलाफ चौथे टी20 मुकाबले से पहले पाकिस्तानी टीम ने ग्राउंड पर एक स्पेशल कॉम्पिटिशन रखा. इस स्पेशल कॉम्पिटिशन में पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के खिलाड़ी और स्टाफ आमने-सामने थे.
Pakistan Cricket Team Viral Video: पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच टी20 सीरीज खेली जा रही है. अब तक दोनों टीमों के बीच सीरीज के 3 टी20 मुकाबले खेले जा चुके हैं. बहरहाल, सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. दरअसल, न्यूजीलैंड के खिलाफ चौथे टी20 मुकाबले से पहले पाकिस्तानी टीम ने ग्राउंड पर एक स्पेशल कॉम्पिटिशन रखा. इस स्पेशल कॉम्पिटिशन में पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के खिलाड़ी और स्टाफ आमने-सामने थे. दोनों दलों के बीच छक्का मारने का कॉम्पिटिशन था, लेकिन क्या आप जानते हैं बाजी किसने मारी?
पाकिस्तान क्रिकेट ने अपने सोशल मीडिया हैंडल से शेयर किया वीडियो
पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के खिलाड़ी और स्टाफ के बीच स्पेशल कॉम्पिटिशन में खिलाड़ियों ने बाजी मारी. बहरहाल, सोशल मीडिया पर वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. सोशल मीडिया यूजर्स लगातार कमेंट्स कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. दरअसल, पाकिस्तान क्रिकेट ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर वीडियो शेयर किया है. क्रिकेट फैंस को यह वीडियो खूब पसंद आ रहा है.
𝐓𝐡𝐞 𝐩𝐥𝐚𝐲𝐞𝐫𝐬 𝐠𝐨 𝐁𝐈𝐆 💥
— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) April 25, 2024
Check out the 6️⃣-hitting competition with Pakistan's T20I squad and support staff 💪#PAKvNZ | #AaTenuMatchDikhawan pic.twitter.com/PFxcMJPmMJ
अब तक पाकिस्तान-न्यूजीलैंड सीरीज में क्या-क्या हुआ?
बताते चलें कि पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच 5 टी20 मैचों की सीरीज खेली जा रही है. अब तक 3 मैचों के बाद सीरीज 1-1 की बराबरी पर है. दोनों टीमों के बीच पहला टी20 बारिश भेंट चढ़ गया. इसके बाद पाकिस्तान ने दूसरे टी20 में न्यूजीलैंड को 7 विकेट हराया, लेकिन तीसरे टी20 में कीवी टीम ने शानदार वापसी की. न्यूजीलैंड ने तीसरे टी20 मुकाबले में पाकिस्तान को 7 विकेट से करारी शिकस्त दी. बहरहाल, आज दोनों टीमों के बीच सीरीज का चौथा टी20 खेला जा रहा है. पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड का स्कोर खबर लिखे जाने तक 16.3 ओवर में 4 विकेट पर 149 रन है.
ये भी पढ़ें-
Rishabh Pant ने गुजरात के खिलाफ किया बड़ा कारनामा, आज तक कोई भी बल्लेबाज नहीं कर सका ऐसा
टी20 वर्ल्ड कप के लिए इन 5 विकेटकीपर में टक्कर, जानें IPL 2024 में कैसा है किसका प्रदर्शन